एक मामूली छेनी बन गयी दंपती सहित तीन लोगों की मौत का कारण
एक मामूली छेनी बन गयी दंपती सहित तीन लोगों की मौत का कारण
मजदूर के लिए उसका औजार कितना महत्वपूर्ण है इस बात अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पुनील यादव उसे निकालने के लिए शौचालय की टंकी के अंदर घुस गया. हालांकि वाकया इतना दर्दनाक होगा इस बात का उसे भान नहीं होगा. वरना सौ-डेढ़ सौ के इस औजार के लिए वह अपनी जान बाजी कतई नहीं लगाता. जगदीशपुर के मोहदीपुर गांव में भले ही टंकी के अंदर अपने परिजन को बचाने के लिए एक के बाद एक घुसते चले गये. लेकिन पहला कारण छेनी ही थी. पुनील को छटपटाते देख पत्नी शाखो देवी और फिर दोनों के शौचालय टंकी में फंसने की सूचना पर अपने साढ़ू और उनकी पत्नी को बचाने दीनानाथ यादव भी टंकी के अंदर घुस गये. लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि मरने से पूर्व तीन में किसी को भी जरा सा अनुमान नहीं होगा कि टंकी के अंदर जाने पर दम घुट जायेगा. शायद तीनों की मौत आनी थी जिसका कारण एक मामूली छेनी बन गयी.
तीनों को निकालने के प्रयास में चौथे का भी घुटने लगा था दम, किसी तरह बाहर निकल कर बचायी जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तो ऊपरवाले की कृपा रही की एक और जान नहीं गयी. तीनों के शौचालय की टंकी से बाहर नहीं निकल पाने पर पड़ोस के ही मिंटल यादव भी टंकी में उनलोगों को बचाने के लिए घुसा. जब उसे भी घुटन महसूस होने लगी तो वह तुरंत किसी तरह बाहर निकल गया और अपने आप को बचाया. घटना की सूचना पर जब पुलिस पहुंची, तो फिर ग्रामीणों ने टंकी के बगल में एक गड्ढा खोदा और टंकी की दीवार को काट कर एक-एक करके तीनों शवों को बाहर निकाला.दोनों साढ़ू के परिवार में बच्चे हो गये अनाथ
इधर, एक साथ तीन मौत के कारण परिजनों की चीख-पुकार से पूरे गांव में मातम का माहौल है. घटना के बाद जिसे भी जानकारी मिली सभी दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे. पूरा गांव उसे देखने को जुट गया. तीन मौत से दोनों परिवारों के बच्चे विह्वल हैं. जानकारी के अनुसार पुनील यादव को चार पुत्री व दो पुत्र हैं. जिसमें बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है जबकि दिनेश यादव उर्फ दीनानाथ यादव को दो पुत्र व दो पुत्री हैं. इसकी भी बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है. घटना के बाद पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि मृतक परिवार के बच्चे बेसहारा हो गये हैं. दोनों के घर के कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पर रोजी-रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. मृतक के परिजनों को हर हाल में जल्द से जल्द मुआवजा मिले, इसके लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है