सावधान: लोहिया पुल पर गिरा है छर्री, सावधानी हटी, तो दुर्घटना घटी

लोहिया पुल पर इन दिनों संभलकर चलने की जरूरत है. अन्यथा, दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. पुल पर जाने से पहले सचेत होना ही पड़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 3:24 AM

-ट्रैक्टर व हाइवा चालक बेपरवाह, रास्ते में गिराते चल रहा निर्माण सामग्री

-लोहिया पुल पर छर्री बिखरे रहने से दुर्घटना की बन रही आंशका

वरीय संवाददाता, भागलपुरलोहिया पुल पर इन दिनों संभलकर चलने की जरूरत है. अन्यथा, दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. पुल पर जाने से पहले सचेत होना ही पड़ेगा. यहां पुल के दक्षिणी वाले पूरे हिस्से में छर्री बिखरा है. पुल पर चढ़ने या उतरने के दौरान गाड़ी फिसल सकती है और अप्रिय घटना हो सकती है. कुछ दिन पहले भी छर्री गिरा था और कई लोग फिसलकर चोटिल हुए थे. यह घटना फिर से दोहरायी है. स्थिति तब खुद को बचाने की बन जाती है, जब सामने से तेजी से कोई गाड़ी पुल पर चढ़ रहा होता है और इधर से बाइक से लोग जा रहे होते हैं. तब फिसले या गाड़ी की चपेट में आने की संभावना कुछ ज्यादा ही बन जाती है. शुक्रवार की रात एक व्यक्ति बाइक लेकर पुल पर गिर भी गया था. गनीमत रही कि सामने से कोई फोर व्हीलर या ट्रक व बस नहीं आ रहा था.

यह नौबत बार-बार आ रही, फिर भी जिम्मेदार बेफिक्र

लोहिया पुल पर यह नौबत बार-बार आ रही है. दरअसल, शहर में कई जगहों पर कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है. ओवरलोड छर्री लदा ट्रैक्टर व हाइवा को खाली सड़क मिलती है तो बेलगाम हो जाता है. चालक इतनी तेज चलाने लगता है कि ट्रैक्टर या हाइवा कुछ ज्यादा ही जंप करने लगता है. फिर पूरे रास्ते छर्री गिर रहा होता है और चालक को भी पता नहीं चलता है. इसके बाद लोगों की तकलीफ शुरू हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version