सृजन घोटाला मामले में आरोपी के 15 में से 13 संपत्ति ही जब्त कर पायी CBI, दो में लगा अड़ंगा
सृजन घोटाला(Srijan scam ) मामले में अमित कुमार व रजनी प्रिया की 15 संपत्तियों को सीबीआइ द्वारा जब्त किया जाना था. लेकिन 13 संपत्तियों की ही जब्ती हो पायी. बची हुई दो संपत्तियों की जब्ती नहीं हो पायी है. इसमें अड़ंगा लग गया है. यह दोनों संपत्ति भागलपुर शहर में स्थित है. इस बाबत जगदीशपुर सीओ ने जब्ती संबंधी अपनी रिपोर्ट तीन-चार दिन पहले ही डीएम व सदर एसडीओ को सौंप दी है.
सृजन घोटाला(Srijan scam ) मामले में अमित कुमार व रजनी प्रिया की 15 संपत्तियों को सीबीआइ द्वारा जब्त किया जाना था. लेकिन 13 संपत्तियों की ही जब्ती हो पायी. बची हुई दो संपत्तियों की जब्ती नहीं हो पायी है. इसमें अड़ंगा लग गया है. यह दोनों संपत्ति भागलपुर शहर में स्थित है. इस बाबत जगदीशपुर सीओ ने जब्ती संबंधी अपनी रिपोर्ट तीन-चार दिन पहले ही डीएम व सदर एसडीओ को सौंप दी है.
बची हुई दोनों संपत्तियों में एक प्राणवती लेन तिलकामांझी स्थित घर है, जबकि दूसरी संपत्ति खलीफाबाग स्थित एक दुकान का स्पेस है. प्राणवती लेन में सीबीआइ ने इस महीने लगातार तीन संपत्ति की जब्ती की, लेकिन चौथी संपत्ति की जब्ती नहीं हो पायी. वहीं खलीफाबाग चौक के पास एक दुकान जब्त की गयी, लेकिन दूसरी दुकान की जगह जब्ती नहीं की जा सकी. सूत्र बताते हैं कि इसमें कोई विवाद है.
एक अक्तूबर को सीबीआइ के सब इंस्पेक्टर देवेश कुमार ने डीएम को पत्र भेज कर सृजन मामले में 15 संपत्तियों को जब्त करने की सूची भी भेजी थी. इसके बाद डीएम ने छह अक्तूबर को सदर एसडीओ को निर्देश दिया कि संपत्ति जब्त करने के लिए दंडाधिकारी नियुक्त करें. फिर आठ दिसंबर को सदर एसडीओ ने दंडाधिकारी व पुलिस की तैनाती की और 10 दिसंबर से संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गयी. जगदीशपुर, सबौर व नाथनगर अंचल में 13 संपत्तियों की जब्ती की गयी.
Posted By: Thakur Shaktilochan