सीबीएसई 10 की परीक्षा छात्रों का बेहतर प्रदर्शनर्

नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी के छात्र-छात्राएं लगातार पांचवीं बार सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:01 PM

सुलतानगंज. नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी के छात्र-छात्राएं लगातार पांचवीं बार सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. सभी बच्चे सफल हुए हैं. अधिकतम अंक 94% आयुष कुमार, सनी कुमार, प्रियदर्शनी सहित चार बच्चे 90% से ऊपर अंक लाकर स्कूल गौरवान्वित किया है. कई बच्चे 80% से ऊपर अंक और अन्य बच्चें 70% से 65% अंक लाये हैं. स्कूल के निदेशक राजीव कुमार, प्राचार्य शिखा सोनी, रूपेश कुमार गुप्ता, नंदन पांडे, चिरंजीवी गुप्ता ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सभी बच्चों को शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा. शिक्षक बालेंदु, गोपाल, शिशिर, प्रवीण, आयुष, आलोक, हेमलता, गोपाली मिश्रा ने बधाई दी. एनएन इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई 10वीं और 12वीं का परिणाम आने के बाद बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है. 10वीं में स्कूल टॉपर रितेश कुमार 95% अंक लाया है. दिव्या कुमारी 92% , जीया राज 91%, अनुराग गुप्ता 88%, पार्थ कृष्णन 86%, प्रज्ञा कुमारी 86% अंक प्राप्त किया है. 12वीं के साइंस विषय में अमित राज कश्यप 95% अंक लाकर स्कूल टॉपर हुआ है. श्रेया मिश्रा 90%, स्वाति रानी 87%, श्रेया कुमारी 86% अंक प्राप्त किया है. आर्ट संकाय में आदित्य आनंद 93% और लक्ष्मी कुमारी 89% अंक लाकर स्कूल टॉपर हुई हैं. कॉमर्स विषय में शिवम भवानिया 93%, सिद्धि दारूका 87%, यश कुमार जिलोका 87% व प्रिया कुमारी 86% अंक प्राप्त किया है.स्कूल के सभी बच्चे सफल हुए है. निदेशक अनिमेष दुबे ने बताया कि साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के सभी स्टूडेंट ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. वर्ग दशम के बच्चे शत-प्रतिशत सफल हुए है. सभी बच्चों को उज्ज्चन भविष्य की शुभकामना दी. मौके पर स्कूल के प्रधानाचर्या अनामिका दुबे,विक्की चौबे सहित सभी शिक्षकों ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते शुभकामना दी है. टेक्नो विजन इंटरनेशनल स्कूल सुलतानगंज के बच्चों ने शत-प्रतिशत परिणाम देते हुए अधिकतम 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया. प्राचार्य डॉ आलोक कुमार ने बताया कि शालू कुमारी 91%, निम्मो कुमारी 85%, आयुष कुमार 84% अंक प्राप्त किया है. सभी बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना व्यक्त की. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version