सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा छह आज से, अपने स्कूल ड्रेस में पहुंचे परीक्षार्थी

- परीक्षार्थियों को 9.30 से 10.00 बजे तक ही केंद्र पर मिलेगा प्रवेश

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 9:48 PM

सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा शहर के छह केंद्रों पर शनिवार से शुरू होगी. कहलगांव में भी तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिले के कुल नौ केंद्रों पर परीक्षा होनी है. इनमें शहर के आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर, गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, एसकेपी विद्या विहार, डीएवी बरारी, नवयुग विद्यालय, डीपीएस स्कूल भागलपुर हैं. जबकि कहलगांव में सेंट जोसेफ स्कूल, डीएवी कहलगांव, केंद्रीय विद्यालय कहलगांव में परीक्षा होगी. जिले में करीब 10 हजार स्टूडेंट्स के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है. विभिन्न स्कूलों द्वारा परीक्षार्थियों को हिदायत दी जा रही है कि वे लोग अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से पहले ही पहुंच जायें, अन्यथा उन्हें केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. मालूम हो कि पहली पाली में 10.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी.

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा

विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा की निगरानी के लिए कैमरे लगाये गये हैं. केंद्रों पर जिला प्रशासन से सुरक्षा-व्यवस्था की भी मांग की गयी है. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड, स्कूल के आइडी कार्ड और ड्रेस में ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेगा. बोर्ड ने परीक्षा की पारदर्शिता व प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों व केंद्राधीक्षकों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version