आगामी चुनाव के दौरान शांति भंग करने वाले असामाजिक व आपराधिक तत्वों की बनायी जा रही सूची

अपराधियों के विरुद्ध तैयार किया जा रहा सीसीए का प्रस्ताव

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:44 PM

आगामी लोक सभा चुनाव 2024 काे लेकर भागलपुर और बांका लोक सभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान तिथि निर्धारित है. इसको लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से सुरक्षात्मक और निराेधात्मक कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में सभी पुलिस जिला के सभी थानाध्यक्षों को गुंडा पंजी में शामिल असामाजिक तत्वाें के विरुद्ध प्रिवेंटिव एक्शन लेने व बंध पत्र भरवाने की कार्रवाई कराने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ऐसे अपराधी जिनके विरुद्ध तीन से अधिक आपराधिक और संगीन मामले दर्ज हैं उनके विरुद्ध सीसीए 3 का प्रस्ताव समर्पित करने का भी निर्देश दिया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग डीआइजी, एसएसपी, सिटी एसपी व सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुद कर रहे हैं. इसी को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों की ओर से मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिट्ठू दास उर्फ सोनू नामक अपराधी के विरुद्ध सीसीए 3 का प्रस्ताव समर्पित करने को लेकर भागलपुर एसएसपी को पत्र भेजा गया है. भेजे गये पत्र में इस बात का उल्लेख है कि मुंशी चमार लेन निवासी मिट्ठू दास उर्फ सोनू आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जोकि वर्तमान में जमानत पर मुक्त है. उसके द्वारा किये गये कुकृत्यों और आपराधिक हरकतों की वजह से इलाके के लोगों में भय व आतंक व्याप्त है. जेल से बाहर आने के बाद भी उसकी गतिविधि सक्रिय है. वरीय स्तर पर इस बात की भी शिकायत की गयी है कि आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दौरान इसके द्वारा मतदाताओं को धमकाकर किसी खास दल के पक्ष में मतदान कराने के लिए लोगों को भयभीत कर सकता है. और चुनाव के दौरान शांति भंग और विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न कर सकता है. उक्त बिंदुओं, आपराधिक इतिहास और उसके विरुद्ध दर्ज कांडों और चार्जशीट के आधार पर अपराध नियंत्रण अधिनियम सीसीए 3 के तहत प्रस्ताव बनाकर समर्पित करने की बात कही गयी है. भेजे गये पत्र के आलोक में मोजाहिदपुर थाना में मिट्ठू दास उर्फ सोनू कुमार के विरुद्ध दैनिकी सनहा दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version