Bhagalpur News: पुलिस जिला में 61 अपराधियों पर की गयी है सीसीए थ्री की कार्रवाई
पुलिस जिला में 61 अपराधियों पर की गयी है सीसीए थ्री की कार्रवाई
= शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस संकल्पित
प्रतिनिधि, नवगछिया.
लोक सभा चुनाव को भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु नवगछिया पुलिस दृढ़ संकल्पित होकर कमजोर वर्ग के मतदाताओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि जगह-जगह वाहन चेंकिग, अवैध हथियार, शराब निर्माण एवं भंडारण, बिक्री पर रोक लगाया जा रहा है. कुल गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या में 484, अजमानतीय वारंट कांड में गिरफ्तारी 90, वारंट का निष्पादन 959, कुर्की का निष्पादन 39, धारा 107,109, 110 की कार्रवाई 1146, सीसीए थ्री के तहत 61 अपराधियों पर कार्रवाई, आर्म्स सत्यापन 493, आर्म्स जमा 258, कुख्यात अपराधियों का जेल स्थानांतरण पांच किया गया है.ड्रोन से रखी जायेगी हवाई निगरानी
नवगछिया पुलिस जिला में पड़ने वाले सभी बूथों पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, जिला पुलिस एवं बिहार गृह रक्षक बलों की तैनाती की गयी है. आमजनों को किसी भी असामाजिक व्यक्तियों के द्वारा मतदान में बाधा पहुंचाने से रोकने के लिए जोनल, सुपर जोनल, एक्सट्रा सुपर जोनल, एस एसटी, एफएसटी, मोटरसाइकिल क्युआरटी, पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. ड्रोन के माध्यम से हवाई निगरानी रखी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है