तनिष्क के खूबसूरत व अनूठे आभूषणों के साथ तीज को करे सेलिब्रेट

तनिष्क के तिलकामांझी स्थित शोरूम ने अपने उपभोक्ताओं के लिए तीज को सुनहरा बनाने के लिए इस पवित्र पर्व पर विशेष प्रमोशन की भी घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:19 PM

-तनिष्क के तिलकामांझी स्थित शोरूम में तनिष्क के शानदार डायमंड ज्वेलरी डिजाइन के साथ तीज की परंपरा की चमक बढ़ाएंफोटो नंबर : सिटीवरीय संवाददाता, भागलपुरत

तनिष्क के तिलकामांझी स्थित शोरूम ने अपने उपभोक्ताओं के लिए तीज को सुनहरा बनाने के लिए इस पवित्र पर्व पर विशेष प्रमोशन की भी घोषणा की है. तनिष्क की विशेष तीज शगुन ऑफर में सोने के आभूषणों पर हर ग्राम पर 101 रुपयों की छूट दी जा रही है, जिसका लाभ एक से 4 सितंबर 2024 तक उठाया जा सकता है. इतना ही नहीं, डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जिसका लाभ नौ सितंबर तक उठाया जा सकता है.

तनिष्क की ओर से ग्राहकों को आमंत्रित करते हुए कहा गया है कि तीज पर महिलाएं मां पार्वती की तरह सजती हैं, सुखी और समृद्ध दांपत्य जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. तीज पर किये जाने वाले सोलह श्रृंगार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है सोने के आभूषण रिश्ते की मजबूती का प्रतीक है. इस मौके के लिए कई तरह के आभूषण हैं. सोने के नेकलेस, अनूठे, मैट फिनिश वाले, अर्ध-गोलाकार कंगन, नोज पिन, खूबसूरत अंगूठियां, मनमोहक झुमके, पेन्डेन्ट और बेहद शानदार हीरे जड़ित सेट इसमें शामिल हैं.

महाशय ड्योडी नाथनगर में बाढ़ पीड़ितों के लिए लगा स्वास्थ्य शिविर

जीवन जागृति सोसाइटी एवं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को महाशय ड्योढ़ी में बाढ़ पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें शहर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ आरपी जायसवाल एवं डॉक्टर विनय कुमार झा ने वयस्क व्यक्तियों का इलाज किया, जबकि संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बच्चों का इलाज किया. इस दौरान उन्हें दवाइयां भी दी गयी. जो दवा उपलब्ध नहीं थी, उसे स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कैंप के संयोजक तुलसी मंडल के माध्यम से खरीद कर देने का निर्देश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने दिया. ज्यादातर बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार एवं पेट दर्द से परेशान थे. जबकि, वयस्क लोगों में घाव, बुखार, पेट खराब एवं खांसी की समस्या थी. करीब 100 बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों ने इलाज किया गया. कार्यक्रम में टिंकू यादव, अभिनंदन यादव, उमेश रजक, नीरज कुमार, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के नाथनगर अध्यक्ष तुलसी मंडल, जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष आनंदी सिंह, टीके मिश्रा चंद्रकांत भारती, रंजीत मंडल, राज सिंह, रूपा साह, चंदन, राजू झा, बमबम सिंह, अखिलेश का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version