26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-दूसरे को गिफ्ट देकर फ्रेंडशिप डे किया सेलिब्रेट

फ्रेंडशिप डे पर अगस्त माह के पहले रविवार को पार्कों, रेस्टोरेंट व गिफ्ट शोरूम में चहल-पहल रही.

फ्रेंडशिप डे पर अगस्त माह के पहले रविवार को पार्कों, रेस्टोरेंट व गिफ्ट शोरूम में चहल-पहल रही. फ्रेंडशिप बेंड, फ्रेंड लिखा कपल शो पीस व कपल स्टेच्यू, स्टेशनरी सामान जैसे डायरी, पेन सेट, पर्ल सेट, फोटो फ्रेम, क्रिस्टल आइटम, परफ्यूम आदि की खूब बिक्री हुई. गिफ्ट दुकानदार विजय मंगल शर्मा ने बताया कि यह सामान अभी राखी दुकानों पर मिल रहे हैं. अधिकांश युवा 50 से लेकर 500 रुपये तक के गिफ्ट अपने फ्रेंड को भेंट की. युवाओं ने फ्रेंडशिप बेंड बांध कर फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट किया. इसमें कबूतर जोड़ा की स्टेच्यू दोस्तों को खूब भा रहा था, इसलिए कबूतर को शांति व दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. लड़की दोस्त के लिए लड़के पर्ल सेट, परफ्यूम, क्रिस्टल आइटम, फोटो फ्रेम, लेडिज रिस्ट वाच, कपल स्टेच्यू भेंट की, तो लड़का के लिए लड़की डायरी, पेन सेट, फ्रेंडशिप बेंड, कपल शो पीस, रिस्ट वाच भेंट किया.

रेस्टोरेंट संचालक सचिन राज ने बताया कि अन्य रविवार की बजाय इस बार युवाओं की अधिक भीड़ रही. सावन के कारण अधिकतर दोस्तों ने वेज व्यंजन को पसंद किया.

फ्रेंड्स ऑफ तिलकामांझी सामाजिक मित्र मंडली ने की मित्र गोष्ठी

फ्रेंड्स ऑफ तिलकामांझी सामाजिक मित्र मंडली भागलपुर की ओर से तिलकामांझी स्थित कार्यालय में विश्व मित्र दिवस पर हम और हमारे मित्र विषयक मित्र गोष्ठी हुई. अध्यक्षता इंदुभूषण झा ने की. प्रधान संरक्षक जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि हर अच्छे दोस्त,अच्छे मित्र जीवन का मार्ग प्रशस्त करते हैं. सचिव रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे धर्म ग्रंथों में भी मित्रों के प्रसंग भरे पड़े हैं. कृष्ण-सुदामा की मित्रता तो एक प्रेरणा प्रसंग के रूप में स्थापित है. इस मौके पर राजकुमार झा, दीपक कुमार, अमित प्रताप सिंह, रोहित यादव, चंदन झा, सुमन भारती, प्रतीक आनंद, प्रतीक कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें