स्वतंत्रता सेनानी बाबू सियाराम सिंह की मनायी जयंती
स्वाभिमान की ओर से शनिवार को शिक्षण संस्थान मंदरोजा में अंग क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी बाबू सियाराम सिंह की जयंती मनायी गयी.
स्वाभिमान की ओर से शनिवार को शिक्षण संस्थान मंदरोजा में अंग क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी बाबू सियाराम सिंह की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. बाबू सियाराम सिंह के चित्र पर रंजन कुमार राय ने माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता समर में जिन महान सेनानियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी, उसमें बाबू सियाराम सिंह का नाम महत्वपूर्ण है. बताया कि उनका जन्म सुल्तानगंज के तिलकपुर में 5 अक्टूबर 1905 को हुआ था. बाबू सियाराम सिंह ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजी हुकूमत की नींद उड़ा दी थी. मुख्य अतिथि अजयशंकर प्रसाद ने कहा कि बाबू सियाराम सिंह भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि आंदोलन में सियाराम बाबू 1930-32 के बीच कई बार जेल गए. 1934 के विनाशकारी भूकंप में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, दीप नारायण बाबू आदि के साथ समस्तीपुर, मुंगेर अन्य जगहों पर जाकर जनता की सेवा की. इस मौके पर शिवम कुमार दत्ता, चंदन कुमार, प्रेम कुमार सिंह, राजेश झा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है