Bhagalpur news संत रविदास की जयंती मनायी
कहलगांव महादेव शंकरलाल कटारुका सरस्वती विद्या मंदिर पकड़तल्ला कहलगांव में संत रविदास की जयंती मनायी गयी
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T00-49-02-1024x768.jpeg)
कहलगांव महादेव शंकरलाल कटारुका सरस्वती विद्या मंदिर पकड़तल्ला कहलगांव में संत रविदास की जयंती मनायी गयी. प्रमुख लालमुनि, अरविंद, घनश्याम, महेश तथा अन्य आचार्यों तथा प्रमुख भैया बहनों तन्नू, अंशिका,स्वस्ति आर्या, आर्ची, आयुष ने संयुक्त रूप से संत रविदास के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित किया. मौके पर भैया बहनों ने उनकी जीवनी, दोहे, उपदेश, गीत, भजन आदि की प्रस्तुति दी. जयंती प्रमुख लालमुनि जी ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि ने जात पात से ऊपर उठ कर एक समरस समाज का निर्माण की बात कही थी, जो आज भी प्रासंगिक है. सामाजिक समरसता, आपसी प्रेम भाव से ही एक स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण संभव है. मंच संचालन बहन तन्नू, बहन अंशिका और स्वस्ति आर्या ने किया. मौके पर स्कूल के शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.
संत रविदास की जयंती पर पौधरोपण
नारायणपुर रायपुर वार्ड 10 के रविदास टोला में महान समाज सुधारक और महान संत रविदास जी महाराज की जयंती पर बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल अति पिछड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के महासचिव प्रमोद कुमार नागर के नेतृत्व में महोगनी का पौधा लगाया गया. मौके पर अभिजीत कुमार, नरेश रविदास, कारी देवी, बबीता देवी, संगीता देवी, रुबी देवी, मधु, पम्मी, रुपम, स्वीटी, ब्यूटी, चंदा , पीयूष, प्रिंस मौजूद थे.सुलतानगंज में संत रविदास जयंती मनी
सुलतानगंज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संत रविदास जयंती पर कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि राजद नेता अजीत कुमार थे. अध्यक्षता राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नट बिहारी मंडल ने की. जन संसद संरक्षक ने मंदिर निर्माण में 51 हजार रुपये चंदा देने की बात कही. नटबिहारी मंडल ने कहा कि संत रविदास के विचारों को अपना समतामूलक समाज का निर्माण करना चाहिए. मौके पर प्रकाश दास, विजय यादव, राजीव यादव, धर्मेंद्र सिंह उर्फ तेजा, राजीव कुमार जायसवाल उर्फ टिंकू, विजय यादव, दिलिप कुमार दिवाना, शिरोमणि कुमार, देवानंद दास, विष्णु कुमार दास, वरुण दास, रामजीवन दास, भीम दास मौजूद थे.रविदास जयंती पर बच्चों में कॉपी वितरित
नारायणपुर संत रविदास की 648वीं जयंती नारायणपुर गांव में धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि एएसआई बेगूसराय थाना के संजय रविदास ने कहा कि संत रविदास मध्यकाल में सामाजिक, समरसता और मानवता के महान संदेशवाहक के रूप में मानव समाज को असरदार संदेश दिये. विशिष्ट अतिथि पंकज यादव ने कहा कि हम सब बहुजन हैं. मनुष्य-मनुष्य में भेदभाव मानवता के हित में नहीं है. रविदास जयंती पर पांव रोटी दौड़, कुर्सी दौड़, सामूहिक नृत्य हुआ. पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पूनम सिंह ने बताया कि वार्ड एक के सैकड़ों बच्चों में कॉपी वितरण किया गया. मौके पर अनिल कुमार रविदास, सुमन रजक, सुधांशु कुमार, सुलोचना देवी, नंदन पासवान, क्रांति कुमारी, शांति, कुंदन,पलटन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.संत रविदास जयंती पर मुख्य पार्षद ने किया नमन
सुलतानगंज नप वार्ड 21 मुरारका कॉलेज रोड़ में बुधवार को संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनी. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू सहित पार्षद ने संत रविदास को नमन करते उनके बताये मार्ग पर चलने की बात कही. उनके विचारों से प्रेरणा लेने को कहा. मौके पर शंकर दास, महेश दास, पार्षद संजय कुमार चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, सुभाष कुमार, रूबी देवी, राधा देवी मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है