25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन से मुरारका कॉलेज में जश्न

मुरारका महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नागेंद्र तिवारी के निर्देशन में शोध कार्य किये तीन छात्र डॉ विकास कुमार, डॉ जसीम राजा व डॉ कनकलता कुमारी का चयन

सुलतानगंज. मुरारका महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नागेंद्र तिवारी के निर्देशन में शोध कार्य किये तीन छात्र डॉ विकास कुमार, डॉ जसीम राजा व डॉ कनकलता कुमारी का चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से दर्शनशास्त्र विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ है. रिजल्ट की सूचना मिलते ही मुरारका महाविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. पहली बार किसी शिक्षक के निर्देशन में इतने अधिक छात्रों का चयन सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ है. इन छात्रों ने बाबा अजगैवीनाथ की पवित्र नगरी सुलतानगंज का नाम रौशन किया है. बधाई देने वालों में मुरारका महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी, स्नातकोत्तर दर्शन विभाग के शिक्षक व शुभचिंतक शामिल हैं. छात्रों ने बताया कि डॉ नागेंद्र तिवारी के कुशल नेतृत्व से ही हमलोग इस उपलब्धि को प्राप्त किये हैं. डॉ नागेंद्र तिवारी ने बताया कि तीनों छात्रों ने लगनशीलता से शोध कार्य किया था. सहायक प्राध्यापक में चयन होने पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते अन्य छात्रों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. गौतम सिन्हा, अंजनी सौरभ, कुणाल ने बधाई दी.

सुलतानगंज में लगेगा होल्डिंग टैक्स कलेक्शन शिविर

नप क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर शिविर लगाया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने शिविर को लेकर स्थल और तिथि का निर्धारण करते हुए पत्र जारी किया है. कर्मी सुभाष कुमार साह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 के प्रथम तिमाही में होल्डिंग टैक्स संपत्ति कर बगैर अधिभार के जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है. संपत्ति कर का स्व निर्धारण, संग्रहण व वसूली के लिए आवंटित वार्ड के अनुसार वार्ड संख्या एक से 28 में शिविर का आयोजन 11 जून से 13 जुलाई तक होगा. कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. वार्ड में व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश ईओ ने दिया है.

स्टेशन पर बच्चा बरामद कर आरपीएफ ने परिजन को सौंपा

सुलतानगंज आरपीएफ पुलिस ने परिजन से बिछड़े बच्चों को बरामद कर परिजन से मिलाया. शनिवार को झाझा जमुई के मुकेश कुमार यादव अपने बच्चे के साथ गंगा स्नान मुंडन कराने आये थे. इसी दौरान उनका बच्चा ट्रेन में नहीं चढ़ पाया.रेल पुलिस से मदद की गुहार लगायी.आरपीएफ पोस्ट सुलतानगंज के पुलिस जवान ने सुलतानगंज स्टेशन से बच्चा बरामद कर सकुशल परिजन को सूचना देकर सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें