सफलता और कृतज्ञता का उत्सव टैलेंट अवार्ड सेरेमनी आयाेजित
सफलता और कृतज्ञता का उत्सव टैलेंट अवार्ड सेरेमनी आयाेजित
प्रतिनिधि, बिहपुर. बिहपुर प्रखंड के झंडापुर में सफलता और कृतज्ञता का उत्सव टैलेंट अवार्ड सेरेमनी आयाेजित हुआ. मुख्य अतिथि जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, क्षेत्रीय विधायक ई. शैलेंद्र, जदयू प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद समेत इलाके के बुद्धिजीवि व गणमान्य थे. मुख्य अतिथियों ने मौके पर मड़वा पूरब पंचायत के मवि पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक व अर्चना कुमारी के पुत्र भानु कुमार को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि भानू ने अपने शैक्षणिक प्रतिभा से परिवार व गांव को गौरवान्वित किया है. बता दें कि भानु ने नीट की परीक्षा में कुल 720 में से 662 अंक लाकर 99.24 पर्सेंटाइल हासिल किया है. जिसका ऑल इंडिया रैंक पहले 19940 और बाद में 17533 आया है. जबकि कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 8784 है. इधर नीट की परीक्षा में मिली सफलता से परिजनाें में काफी हर्ष है. बहन उपासना कुमारी समेत चचेरे भाई शिक्षक आनंद कुमार, अभिषेक, बिहारी, छोटू, रोहित ने इसे पूरे परिवार के लिए गौरव बताया. इधर पंचायत की मुखिया उषा निषाद व पंसस दारोगा प्रसाद सिंह ने भानू को बधाई देते हुए उसकी इस सफलता को पूरे पंचायत के लिए गर्व का पल बताया. भानू झंडापुर हाईस्कूल से इसी वर्ष इंटर विज्ञान संकाय में 12वीं कक्षा की परीक्षा में 448 अंक लाकर प्रखंड टापर भी रहा है. वहीं भानु ने अपने सफलता का श्रेय स्कूल तथा अपने गुरु और आदर्श डा. अशोक कुमार व डा. मनोज कुमार सिंह को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है