20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग के यूट्यूब चैनल पर कैरियर की जानकारी दे रहे सेलिब्रिटी

कोविड 19 महामारी से जारी लॉकडाउन में घरों में फंसे विद्यार्थियों में उदासीनता बढ़ती जा रही है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने यूट्यूब के माध्यम से कक्षा नवम से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन सेशन में कैरियर संबंधी जानकारी दे रहा है

भागलपुर : कोविड 19 महामारी से जारी लॉकडाउन में घरों में फंसे विद्यार्थियों में उदासीनता बढ़ती जा रही है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने यूट्यूब के माध्यम से कक्षा नवम से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन सेशन में कैरियर संबंधी जानकारी दे रहा है. 12वीं कक्षा के बाद अपने कैरियर को लेकर चिंतित छात्रों की परेशानी को समझते हुए यह कदम उठाया गया है. परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सचिंद्र कुमार ने जिला शिक्षा कार्यालय को निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों व प्रशिक्षकों के बीच यूट्यूब पर चल रहे ऑनलाइन सेशन का प्रचार प्रसार किया जाये, ताकि देश के जाने माने विशेषज्ञों से मिल रही कैरियर संबंधी जानकारी का लाभ सभी लोग उठा सके.

कैरियर संबंधी ऑनलाइन सेशन का लिंक समय-समय पर वाट्सएप ग्रुप पर आवश्यकतानुसार भेजा जायेगा. हर गुरुवार व सोमवार को यूट्यूब पर प्रसारण जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र से प्रसारण के समय की जानकारी दी गयी. छात्रों को कैरियर संबंधी जानकारी आइड्रीम संस्था नयी दिल्ली की ओर से हर गुरुवार को शाम चार से पांच बजे तक प्रसारित होगा. देश के जाने माने सेलिब्रिटी भी इस कार्यक्रम में शरीक होंगे. सेलिब्रिटी कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को शाम पांच से छह बजे तक होगा.

इसमें इंटरप्रेन्योरशिप, फैशन, खेलकूद, सिंगिंग, टेक्नोलॉजी, रेडियोजॉकी से जुड़े कैरियर की जानकारी इससे जुड़े विशेषज्ञ दे रहे हैं. सोमवार 27 अप्रैल को फैशन सेक्टर से जुड़े सेलिब्रिटी प्रसाद बितापा ने इससे जुड़े कैरियर की पूरी जानकारी दी. सेलिब्रिटी का अगला प्रसारण चार मई को इंटरप्रेन्योर सेक्टर में गो आइबीआइबीओ के फाउंडर आशीष कश्यप करेंगे.

11 मई को बॉलीवुड सिंगर शिवानी कश्यप का प्रसारण, 14 मई को टेक्नोलॉजी सेक्टर का प्रसारण जीरोधा का फाउंडर निखिल कामथ और रेडियो जॉकी पृथ्वी का प्रसारण 18 मई को होगा. सभी प्रसारण शाम पांच से छह बजे तक होगा. ऑनलाइन सेशन का यूट्यूब लिंक ऑनलाइन सेशन का लिंक प्रत्येक गुरुवार को http://bit.ly/youtubechannelbiharchannel

और प्रत्येक सोमवार http://bit.ly/carrerclasschannel पर सर्च किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें