Loading election data...

ITI भागलपुर में 4.80 करोड़ की लागत से बनेगा सेंटर फॉर एक्सीलेंस, 23 नये ट्रेड की शुरू होगी पढ़ाई

आईटीआई भागलपुर में 4.80 करोड़ की लागत से बनेगा सेंटर फॉर एक्सीलेंस. जिले के प्रभारी मंत्री और श्रम संसाधन मंत्री करेंगे भवन का शिलान्यास

By Anand Shekhar | July 31, 2024 11:03 PM
an image

Bhagalpur ITI: भागलपुर के लीला दीपनारायण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आइटीआइ भागलपुर) में 4.80 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन का निर्माण कराया जायेगा. भवन का शिलान्यास जिले के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह करेंगे. भवन निर्माण के संदर्भ में प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. 18 अप्रैल 2025 तक भवन निर्माण पूरा कर लिये जाने की तिथि तय की गयी. बनने वाला भवन जी वन श्रेणी का होगा. इस भवन में 23 नये ट्रेड की पढ़ाई सत्र 2025-27 से शुरू होगी.

बाजार के डिमांड के अनुसार तैयार होंगे स्टूडेंट्स

संस्थान की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सेंटर फॉर एक्सीलेंस में 23 ट्रेड की पढ़ाई करायी जायेगी. स्टूडेंट्स को बाजार के डिमांड और सरकार के इंडस्ट्री 4.0 के विजन के अनुसार तैयार करने के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है.

इन ट्रेडों की होगी पढ़ाई

इनोवेशन एंड डिजाइन थिकिंग, फंडामेंटल ऑफ प्रोडक्ट डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन एंड डेवलपमेंट, ऑटो इलेक्ट्रिकल डिजाइन एंड डेवलपमेंट, प्रोडक्ट वेरिफिकेशन एंड एनालिसिस, कंप्यूटर एडेड मेनुफैक्चरिंग, एडवांस कंप्यूटर एडेड मेनुफैक्चरिंग, प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन, फंडामेंटल ऑफ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल मेंटेनेंस रिपेयर एंड ओभरहौल, ऑटो इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिकल व्हीकल, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, एडवांस मशीनिंग (मिल), एडवांस मशीनिंग (सीएनसी लेथ), एडवांस मशीनिंग (रोटरी फोर्थ एक्सिस मिल), एडवांस एडिटिव मैनुफैक्चरिंग, एडवांस वेल्डिंग, एडवांस पेंटिंग टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल रोबोटिक-1, इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स-2, एडवांस प्लबिंग.

Also Read: पूर्णिया लूटकांड: बेउर जेल में दो महीने पहले रची गई साजिश, एक हफ्ते पहले शोरूम की हुई थी रेकी

टाटा टेक्नोलॉजी के साथ 20 बहुराष्ट्रीय कपंनियां करेगी सहयोग

सेंटर फॉर एक्सीलेंस में बाजार के डिमांड के अनुसार स्टूडेंट्स को तैयार करने में टाटा टेक्नोलॉजी के साथ देश-विदेश की 20 बहुराष्ट्रीय नामचीन कंपनियां और इसरो भी सहयोग करेगी. सेंटर में अत्याधुनिक मशीनें भी लगायी जायेंगी.

क्या कहते हैं प्राचार्य

लीला दीपनारायण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य विकास कुमार रजक ने बताया कि जल्द ही भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया जायेगा. सेंटर फॉर एक्सीलेंस से स्टूडेंट्स को काफी लाभ मिलेगा. पढ़ाई करते हुए ही उन्हें अच्छी नौकरी मिल जाने की संभावना है.

Exit mobile version