केंद्र सरकार की टीम ने की रेफरल अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र की जांच
केंद्र सरकार की टीम ने की रेफरल अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र की जांच
पीरपैंती.
भारत सरकार के एनवीबीडीसीपी के संयुक्त निदेशक डॉ छवि पंत जोशी की टीम ने मंगलवार को पीरपैंती रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. केंद्र सरकार के डॉ राजश्री व डॉ माणिक कुमार के साथ ही जिला स्तर के पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी, एनसीडी पदाधिकारी, डॉ दीनानाथ, जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी पीरामल के पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से अस्पताल के प्रसव कक्ष, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, टीबी रोगियों के हो रहे उपचार की जानकारी ली. टीम के सदस्यों ने रोगियों से पूछताछ की. अभियान एबीपी के तहत देश के अविकसित प्रखंडों में नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से चलायी जा रही योजनाओं की जांच के लिए की जाती है. निरीक्षण में टीम ने योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्व से काफी सुधार बताया. टीम ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्यालापुर का निरीक्षण कर संतुष्टि जतायी. मौके पर डॉ सुकेश कुमार, प्रणव कुमार, समीर भदोरिया, मोबिन अहमद, राज आनंद, नंदकिशोर पासवान, त्रिपुरारी कुमार, मो फिरोज, गौतम ज्ञानी, सुनील कुमार, गीता कुमारी, मंजु कुमारी, वंदना कुमारी, अताउर रहमान, खुशबू कुमारी, सीता कुमारी, पिंकी कुमारी मौजूद थी.अनुमंडल अस्पताल का एक्स-रे मशीन खराब, मरीज परेशान
कहलगांव
. अनुमंडल अस्पताल का एक्स-रे मशीन गत छह दिनों से खराब पड़ी है. जिससे एक्स-रे बंद है. बिजली के शाॅट सर्किट के कारण मशीन का पार्ट्स जल गया था. एजेंसी का कारीगर शनिवार को ठीक करने आया था, यहां सामान नहीं मिलने के चलते ठीक नहीं कर सका. अस्पताल प्रबंधक गोविंद उपाध्याय ने बताया कि एक्स-रे एजेंसी को पत्र लिखा गया है. बुधवार को ठीक होने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है