22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार श्रमिक ट्रेनों से उतरे 4299 मजदूर, सभी के हाथ पर लगी मुहर

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को लेकर श्रमिक ट्रेनों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी विभिन्न जगहों से रात नौ बजे चार ट्रेनें पहुंची, जिसमें दो बजे रात को अमृतसर, चार बजे सुबह घटकेसर (लिंगमपल्ली), शाम 4.55 बजे बेंगलुरु एवं रात नौ बजे दिल्ली से आने वाली स्पेशल ट्रेन शामिल है.

भागलपुर : लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को लेकर श्रमिक ट्रेनों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी विभिन्न जगहों से रात नौ बजे चार ट्रेनें पहुंची, जिसमें दो बजे रात को अमृतसर, चार बजे सुबह घटकेसर (लिंगमपल्ली), शाम 4.55 बजे बेंगलुरु एवं रात नौ बजे दिल्ली से आने वाली स्पेशल ट्रेन शामिल है. इसके साथ ही आने वाली ट्रेनों की संख्या 17 हो गयी है. इन चारों ट्रेनों से करीब 4299 मजदूर उतरे और सभी का पहले हैंडवाश कराया गया और फिर थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. हालांकि, कोई कोरोना का संदिग्ध नहीं मिला.

नाश्ते का पैकेट व पानी का बोतल देकर प्लेटफॉर्म से बाहर निकाला गया. इससे पहले मजदूरों के हाथों पर क्वारेंटिन की मुहर लगायी गयी और निकास द्वार पर पुलिस बलों ने जांच की. प्लेटफॉर्म से निकालने के बाद प्रवासी मजदूरों को सेनिटाइज कर बस में बैठाया गया और संबंधित जिले के क्वारेंटिन सेंटर भेजा. मंगलवार को भी प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रुकते ही प्रशासनिक पदाधिकारियों, जिला पुलिस, रेल पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन के पहुंचने के साथ मजदूरों का तालियां बजा कर जोरदार स्वागत किया. मजदूरों के ट्रेन से उतारने से लेकर रजिस्ट्रेशन समेत जांच की प्रक्रिया पूरी करने में प्रशासनिक पदाधिकारियों, जिला पुलिस बलों, रेल पुलिस, आरपीएफ, रेलवे अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व परिवहन विभाग के अधिकारियों की टीम लगी रही.

ट्रेन से उतारने से पहले मजदूरों से भरवाया रजिस्ट्रेशन फॉर्मअमृतसर, घटकेसर, बेंगलुरु एवं दिल्ली से आयी ट्रेनों के सभी मजदूरों को उतारने से पहले उनसे रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया गया. एक बार में दो बोगियों से मजदूरों को बहार निकला गया और रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा लिया. फिर चिकित्सकीय प्रक्रिया अपनायी गयी. मजदूरों के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल प्लेटफॉर्म पर तैनात रहे.घटकेसर की ट्रेन तय समय 2.15 घंटे पहले पहुंची भागलपुर, बाकी लेट. घटकेसर (लिंगमपल्ली) की ट्रेन मंगलवार को तय समय से 2.15 घंटे पहले भागलपुर पहुंची. यह ट्रेन बरौनी तक गयी. भागलपुर में इसका स्टॉपेज रहा, जिससे मजदूर उतरे. बाकी ट्रेनें तय समय से घंटों लेट पहुंची थी. लेट चल रही मुंबई और दिल्ली की स्पेशल ट्रेन मंगलवार को दो और ट्रेन मुंबई और दिल्ली से आनी थी, लेकिन यह तय समय से घंटों लेट चल रही है. इसके देर रात पहुंचने की उम्मीद है. मुंबई से आने वाली ट्रेन का समय रात 10.05 बजे और दिल्ली की ट्रेन के पहुंचने का समय रात 8.30 बजे निर्धारित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें