12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस : बीच चौक पर दिनदहाड़े कार रोक महिला के गले से सोने का चेन छीना

दुस्साहस : बीच चौक पर दिनदहाड़े कार रोक महिला के गले से सोने का चेन छीना

बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज चौक पर मंगलवार दोपहर दो बाइक सवार अपराधियों ने कार रोक कर पहले चालक के साथ मारपीट की और फिर कार में सवार महिला के गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गया. मामले की शिकायत लेकर बूढ़ानाथ रोड स्थित आरके लेन की रहने वाली मीरा देवी अपने परिजनों के साथ बबरगंज थाना पहुंची. मीरा देवी ने बताया कि वह अपने बेटे और परिवार के अन्य लोगों के साथ कार से निजी कार्य से जगदीशपुर जा रही थी. इसी दौरान अलीगंज चौक स्थित सिग्नल पर जैसे ही गाड़ी रुकी इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक उनकी कार के सामने आ गये. ग्रीन सिग्नल होने पर जैसे ही उनके बेटे ने हॉर्न बजाया तो बाइकसवार दोनों युवक गाड़ी पर हाथ पीटने लगे और गाड़ी के शीशे को तोड़ने का प्रयास किया. इस पर उनका बेटा कार से उतरा, उसके उतरते ही दोनों अपराधियों ने उसके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की. फिर उनके गले से सोने का चेन छीनकर दाउद वाट की ओर से बाइक से फरार हो गये. आवेदिका और उसके परिजनों ने बताया कि इसकी शिकायत जब उन्होंने चौक पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी से की तो पुलिस पदाधिकारी ने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें पहले सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की नसीहत दी. इसके बाद वे लोग मामले को लेकर बबरगंज थाना पहुंचे थे.

युवती के अपहरण मामले में दो अभियुक्तों ने किया सरेंडर

सबौर थाना में कुछ माह पूर्व दर्ज एक अपहरण कांड में फरार दो अभियुक्तों ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर के साथ उनकी ओर से जमानत याचिका भी दाखिल की गयी थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. इसके बाद सरेंडर करने वाले दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सरेंडर करने वाले अभियुक्तों में विष्णु चौधरी और मनीष चौधरी शामिल हैं. मामले में पुलिस ने अपहृता को बरामद कर लिया था.

चोरी, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट मामलों में जमानत याचिका खारिज

पुलिस जिला के अलग अलग थानों से विभिन्न कांडों में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये अभियुक्तों की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिस पर सीजेएम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए उन्हें खारिज कर दिया. खारिज किये गये याचिकाओं में कहलगांव थाना में कुछ दिन पूर्व चोरी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त लड्डू महतो, पीरपैंती थाना में वर्ष 2020 में दर्ज हत्या के प्रयास व चोरी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त शेख महफूज, पीरपैंती थाना में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त करण कुमार महतो और जगदीशपुर थाना में इसी साल दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त मो इरफान की याचिका शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें