बॉडीगार्ड के साथ जा रही अधिकारी की मां का चेन झपट भागे अपराधी

बॉडीगार्ड के साथ जा रही अधिकारी की मां का चेन झपट भागे अपराधी

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 12:47 AM

– घटना के बाद से पुलिस सुरक्षा को लेकर उठने लगे सवाल – घटना में चोटिल हुई महिला, अस्पताल में इलाजरत संवाददाता, भागलपुर पुलिस जिला भागलपुर में प्रतिनियुक्त एक अधिकारी की मां से चेन झपटमारी हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब महिला के साथ दो सिपाही बॉडीगार्ड भी चल रहे थे. उनके सामने ही अधिकारी की मां के गले से बुलेट सवार तीन अपराधियों ने सोने का चेन झपट लिया और फरार हो गये. विगत 23 जून को हुई इस घटना के संबंध में अधिकारी के बॉडीगार्ड राजन पांडेय के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. हालांकि आवेदन में किस अधिकारी के बॉडीगार्ड हैं और किस अधिकारी की मां के साथ घटना हुई है इसे छिपाया गया है. फिलहाल घटना में गिरकर चोटिल हुई अधिकारी की मां शारदा देवी इलाजरत हैं. आवेदन के अनुसार 23 जून को अधिकारी का बॉडीगार्ड राजन पांडेय एक अन्य बॉडीगार्ड सुभाष चंद्र बोस के साथ टहलने के लिए निकले थे. उनके आगे अधिकारी की मां शारदा देवी भी जा रही थीं. तभी कंबाइंड बिल्डिंग के पूरब गेट बजरंगबली मंदिर के पास से तीन व्यक्ति बुलेट पर सवार होकर पहुंचे और उन्होंने शारदा देवी के गले में मौजूद सोने का चेन झपट लिया. आवेदन में बॉडीगार्डों ने लिखा है कि घटना के बाद उन लोगों ने बाइक से भाग रहे अपराधियों को पकड़ने की भी कोशिश की, पर बाइक के तेज रफ्तार होने की वजह से अपराधी भागने में सफल रहे. जोगसर पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी के अनुसार बाइकसवार अपराधी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं. जल्द ही उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version