16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहुला विषहरी पूजा का अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

नगर पंचायत अकबरनगर में दो दिवसीय बिहुला विषहरी पूजा शनिवार से शुरू हुई

नगर पंचायत अकबरनगर में दो दिवसीय बिहुला विषहरी पूजा शनिवार से शुरू हुई. पूजा समारोह का उद्घाटन नपं अध्यक्ष किरण देवी, अंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. शनिवार की रात बिहुला विषहरी की शादी होगी. रविवार प्रतिमा का दर्शन भक्त करेंगे. अध्यक्ष किरण देवी ने कहा कि अंग जनपद का यह एक महत्वपूर्ण पर्व है. मंदिर के महंत बादल यादव ने बताया कि हर साल बड़े धूमधाम से बिहुला विषहरी का पर्व मनाया जाता है. आसपास के लोगों की भीड़ रात भर दर्शन करने को उमड़ती है. मेला को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता इंतजाम किया गया है.

सुलतानगंज में विषहरी पूजा को लेकर मंदिर सजधज कर तैयार

सुलतानगंज में विषहरी पूजा को लेकर मंदिर व पूजा पंडाल सज धज कर तैयार हो गया है. सुलतानगंज में गोपाल रोड बड़ी विषहरी स्थान में पूजा को लेकर भक्त पहुंचने लगे हैं. शनिवार को देर रात से डलिया चढ़ाने के साथ रविवार को पूरे दिन भक्तो की भीड़ उमड़ंगी. पूरी तैयारी की गयी है. बड़ी दुर्गा मंदिर समीप गली नंबर एक में विषहरी मंदिर, अबजूगंज, नवादा आदि जगह प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है.

झूलनोत्सव सह रूद्राभिषेक महोत्सव में उमड़े लोग

श्रावण-झूलनोत्सव सह रूद्राभिषेक महोत्सव में काफी संख्या में लोग उमड़े. नवगछिया स्थित शिवशक्ति योगपीठ में पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संत शिरोमणि रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद के निर्देशन और स्वामी शिव प्रेमानंद भाई के संयोजकत्व में चल रहा है. प्रो डॉ ज्योतीन्द्र चौधरी, स्वामी शिव प्रेमानंद भाई जी, स्वामी मानवानंद, पं.प्रेमशंकर भारती, शिव शरण पोद्दार, पं चंद्रकांत, कुंदन बाबा, राजकुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की. संचालन मनोरंजन प्रसाद सिंह ने किया. मंच पर उपस्थित विद्वान मनिषियों के अलावा पं मागन , पुष्पा, धर्मानंद, रूपेश ने संबोधित किया. भजन गायक बलबीर सिंह बग्घा, सुबोध, केशव सहित कई अन्य गायक कलाकार भजन सुना कर माहौल को भक्तिमय बनाये रखे. हारमोनियम पर अशोक महाराज, हरिनारायण ब्रह्मचारी और तबला पर बबलू बने रहे. महाप्रसाद वितरण व्यवस्था से लेकर अतिथियों व श्रोताओं की सेवा-भक्ति में मिल्टन, रमण, राजेश, मनीष, धर्मेंद्र, दयानंद, सुमन और राम बालक भाई सहित कई सेवक अंत तक अपनी सेवा देते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें