22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैती दुर्गा पूजा हुआ संपन्न, प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

जिले के विभिन्न स्थानों पर चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. शुक्रवार को अधिकतर स्थानों की प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम तालाब, पोखर आदि में किया गया.

जिले के विभिन्न स्थानों पर चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. शुक्रवार को अधिकतर स्थानों की प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम तालाब, पोखर आदि में किया गया. बरारी मधु चौक पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन लंच घाट पर किया गया. इस दौरान महिलाओं व युवतियों ने अबीर-गुलाल लगाकर मां को विदा किया. वहीं, मानिकपुर में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन महादेव तालाब में देर शाम किया गया. मौके पर कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर सहाय,अध्यक्ष विजय साह, चंदन सहाय आदि उपस्थित थे. विसर्जन के बाद पूजन स्थान में भंडारा का आयोजन हुआ. वहीं, नरगा मोहनपुर व मनसकामना नाथ मंदिर में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन अलग-अलग ढाब में किया गया. मोहनपुर में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन मोहनपुर दियारा ढाब में किया गया. महिलाओं ने पारंपरिक विदाई गीत गाकर मां को नमन की. शोभायात्रा में गाजे-बाजे के साथ मोहनपुर बिंदटोली, साहेबगंज, लालूचक, महाशय ढयोढ़ी, बैरिया, अजमेरीपुर, रत्तीपुर, रसीदपुर के श्रद्धालु शामिल हुए. इस मौके पर अध्यक्ष पूरन साह, सचिव जवाहर लाल मंडल, कोषाध्यक्ष गंगा मंडल, संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी, जयप्रकाश साह, श्रीकांत मंडल, कुबेर मंडल, उमेश्वर मंडल, शैलेंद्र मंडल, रमन कुमार, राजेश कुमार,अरुण कुमार, मनोज कुमार साह, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें