19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा नहीं देने की उपभक्ताओं से चेंबर ने की अपील

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार को चेंबर कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक हुई. बैठक में ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा नहीं देने की उपभोक्ताओं से अपील की गयी.

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार को चेंबर कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक हुई. बैठक में ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा नहीं देने की उपभोक्ताओं से अपील की गयी. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने की. बैठक में व्यापारियों व उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं व समाधान पर चर्चा हुई. खासकर ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन और सामान्य दुकानदारी पर पड़ रहे असर पर चिंता जतायी गयी. चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने एक स्वर में उपभोक्ताओं से यह अपील की कि ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा नहीं दें. इसकी जगह स्थानीय दुकानदारों से सामान को जांच-परख कर उचित मूल्य पर खरीदारी करने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि इससे ग्राहकों को भी संतुष्टि होगी कि उन्होंने जो सामान देखा. वही सामान वह अपने साथ खरीद कर घर ले जा रहे हैं. चेंबर के इस अभियान का उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया.

द्वारिकापुरी में दीपावली मिलन समारोह एक को

चेंबर के सभी सदस्य व व्यापारियों के साथ दीपावली मिलन समारोह एक नवंबर को करने का निर्णय लिया गया. यह आयोजन इस बार संध्या सात बजे द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित मंगल उत्सव में होगा. इसके लिए संयोजक चेंबर उपाध्यक्ष शरद सालारपुरिया एवं अजीत जैन को बनाया गया. बैठक में प्रतिष्ठित सदस्य धीरज बाजोरिया की टाइल्स की दुकान में बीते दिन हुई चोरी की घटना की भर्त्सना की गयी. यह निर्णय लिया गया कि उक्त घटना से संबंधित जानकारी पत्राचार के माध्यम से चेंबर द्वारा स्थानीय प्रशासन को दी जायेगी. इस मौके पर महासचिव सीए पुनीत चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय जैन, कार्यसमिति सदस्य सुमित जैन, बद्री प्रसाद छापोलीका, अरुण कुमार चोखानी, रामगोपाल पोद्दार, रमन शाह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें