10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यसमिति चुनाव 22 मार्च को, तैयारी शुरू

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यसमिति का चुनाव 22 मार्च को होगा. तैयारी शुरू हो गयी है. सभी सदस्यों के लिए चुनाव संबंधी सूचना जारी कर दी गयी.

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यसमिति का चुनाव 22 मार्च को होगा. तैयारी शुरू हो गयी है. सभी सदस्यों के लिए चुनाव संबंधी सूचना जारी कर दी गयी. चुनाव को लेकर उप समिति अधिकृत किया गया. चुनाव समिति में संयोजक शिव कुमार जिलोका, सदस्य हरि प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार शर्मा एवं नवगछिया के नरेश केडिया को जिम्मेदारी सौंपी गयी. चेंबर कार्यसमिति का आगामी कार्यकाल एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2028 तक चुनाव समिति संयोजक शिव कुमार जिलोका ने बताया कि इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, भागलपुर के पत्रांक 205/22-25 दिनांक 27.06.2024 के अनुसार एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2028 तक के लिए चेंबर के संविधान का अनुपालन करते हुए अनुच्छेद 8 (ज) में दिए गये निर्देश के आलोक में चुनाव प्रक्रिया आरंभ करने के लिए चुनाव उपसमिति को अधिकृत किया है. कार्यसमिति के 24 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 22.03.2025 (शनिवार) चुनाव कराने की तिथि निर्धारित की है. सदस्यों को इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. बकाया सदस्यता शुल्क एवं अपने फर्म के प्रतिनिधियों के नामों में कोई परिवर्तन व सुधार के लिए 31 जनवरी तक कागजात लिये जाएंगे. मतदाताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन 18 फरवरी को होगा. 21-22 फरवरी को नामांकन प्रपत्र मिलेगा और 25-26 फरवरी को जमा लिया जायेगा. 27 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन प्रपत्र रद्द किये जाने के विरुद्ध अपील तीन मार्च को कर सकते हैं दायर नामांकन प्रपत्र रद्द किये जाने के विरुद्ध अपील दायर किये जाने की तिथि 03 मार्च है. चुनाव समिति का निर्णय अंतिम होगा. उसे कहीं भी चुनौती नहीं दी जा सकती है. नामांकन प्रपत्र वापस लेने की अंतिम तिथि दिनांक 05 मार्च और प्रत्याशियों की सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च को होगा. मतपत्रों की गिनती एवं परिणाम 23 मार्च को मतपत्रों की गिनती 23 मार्च रविवार को सुबह नौ बजे से होगी. इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा. कार्यसमिति की नवनिर्वाचित 24 सदस्यों की बैठक 28 मार्च को अपराह्न 3 बजे चेंबर कार्यालय में होगी और उसमें चेंबर संविधान के अनुसार नये पदाधिकारियों का निर्वाचन एवं स्वागत होगा. —

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें