पुलिस की जांच व घटनाक्रम पर नजर बनाये रखे हैं चेंबर के पदाधिकारी

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शनिवार को आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चेंबर कार्यालय में रौनक केडिया की हत्या के विरोध में भागलपुर बाजार बंद और प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ बैठक को लेकर समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:41 PM

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शनिवार को आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चेंबर कार्यालय में रौनक केडिया की हत्या के विरोध में भागलपुर बाजार बंद और प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ बैठक को लेकर समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने की. बैठक में महासचिव सीए पुनीत चौधरी एवं शरद सलारपुरिया ने कहा कि पुलिसिया जांच व पूरी घटनाक्रम पर चेंबर नजर बनाये हुए है. प्रशासनिक पदाधिकारी की ओर से दो दिन के अंदर दोषी को गिरफ्तार करने और स्पीडीट्रायल के जरिये सजा दिलाने का आश्वासन मिला है. पुलिसिया अनुसंधान में व्यवसायी प्रतिनिधि लगातार सहयोग कर रहे हैं.

पीआरओ दीपक शर्मा ने बताया कि सोमवार को एक बार फिर प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ बैठक होगी. इसके बाद व्यापारी व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए व्हाट्सअप्प ग्रुप बनाने आदि पर चर्चा होगी. साथ ही मासिक बैठक होगी.

इस मौके पर उपाध्यक्ष अजीत जैन, सचिव सुरेश कुमार मोहता, अनिल खेतान, आशीष सर्राफ, सम्मानित सदस्य रमन शाह, अनिल कड़ेल आदि उपस्थित थे.

दो दिन बाद एमपी द्विवेदी रोड में लौटी रौनक

रौनक केडिया की हत्या के विरोध में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से दवा दुकानों को बंद रखने एमपी द्विवेदी रोड पर सन्नाटा पसरा रहा. शनिवार को दवाई दुकान खुलने के साथ ही रौनक लौट आयी और कुछेक दुकानों को छोड़ सभी दुकानें खुल गयीं. इतना ही नहीं दवा दुकानों पर मरीजों व उनके परिजनों की दवा लेने के लिए भीड़ उमड़ी. कभी-कभी इस रोड में जाम की स्थिति भी बन गयी. हालांकि आत्माराम मेडिकल व आसपास क्षेत्र में सन्नाटा बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version