होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ हाई कोर्ट में पीआइएल दायर करेगा चेंबर
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर की ओर से बुधवार को आनंद चिकित्सालय रोड स्थित कार्यालय में मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने की. बैठक में चेंबर से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श के क्रम में सदस्यों के बीच नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी के विरोध में चर्चा हुई. सर्वसम्मति से शहरवासियों के हित में होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ चेंबर द्वारा हाई कोर्ट में पीआइएल दायर करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बिजली विभाग से हुई बातचीत को दोहराया गया. कहा कि चेंबर को यह आश्वासन मिला था कि कुछ माह में शहर के विसर्जन मार्ग पर सड़क के दोनों किनारे बिजली के ऊंचे पोल लगाकर कवर्ड वायर द्वारा विद्युत आपूर्ति की जायेगी, ताकि विसर्जन मार्ग से गुजरने वाली प्रतिमाओं को लेकर शहरवासियों को बिजली से संबंधित कोई परेशानियां नहीं होगी. इसकी जानकारी ली जायेगी. महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने शहर में स्थित टाउन हॉल के किराये पर चर्चा की. टाउन हॉल का किराया 25000 रुपये करने के लिए नगर आयुक्त का आभार जताया. उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया, सचिव प्रदीप जैन, रामगोपाल पोद्दार, रमन साह, पीआरओ दीपक शर्मा, सुमित जैन उपस्थित थे. बालकवि सम्मान सह गोष्ठी का आयोजन
कृष्णा कलायन कला केंद्र व राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को महामंत्री श्वेता सुमन के आवास पर बालकवि सम्मान सह गोष्ठी का आयोजन हुआ. अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद निशाकर ने की, तो मंच संचालन संयोजक सच्चिदानंद किरण ने किया. बाल कवयित्री आकृति कुमारी व आद्पा आनंद को महादेवी वर्मा सम्मान तथा बालकवि प्रखर श्रीवास्तव, मयंक राज बहादुर व उत्कर्ष को बालकवि बैरागी सम्मान प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि दयानंद जायसवाल व विशिष्ठ अतिथि विनय कुमार कबीरा थे. कमलाकांत, विनय कबीरा, भानू झा, अजीत कुमार शांत, निवेदिता सिन्हा, दयानंद जायसवाल, महेंद्र प्रसाद निशाकर, श्वेता सुमन, सच्चिदानंद किरण व डॉ जयंत जलद ने स्वरचित कविता का पाठ किया. दयानंद जायसवाल जी को सर्वसम्मति से द्वितीय प्रधान सलाहकार के रूप में चयनित किया. साहित्यकार डॉ तेजनारायण कुशवाहा को श्रद्धांजलि दी गयी. संगम के प्रधान सलाहकार वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने कार्यक्रम की प्रशंसा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है