टीएमबीयू में कार्यक्रमों में कुलाधिपति हो सकते हैं शामिल
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सितंबर से दिसंबर तक चार बड़े कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं. इनमें सितंबर में सीनेट एकेडमिक की बैठक व मारवाड़ी कॉलेज के महिला प्रभाग का लोकार्पण होना है.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सितंबर से दिसंबर तक चार बड़े कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं. इनमें सितंबर में सीनेट एकेडमिक की बैठक व मारवाड़ी कॉलेज के महिला प्रभाग का लोकार्पण होना है. जबकि अक्टूबर में दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है. दिसंबर में बिहार दर्शन परिषद का 46वां अधिवेशन होगा. उन सभी कार्यक्रमों में कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शिरकत कर सकते हैं. इसे लेकर टीएमबीयू के वीसी प्रो जवाहर लाल ने कुलाधिपति से अनुरोध किया है. सोमवार को कुलपति ने राजभवन जाकर कुलाधिपति को आमंत्रित किया है. वीसी ने कहा कि कुलाधिपति को टीएमबीयू में होने वाले आयोजनों में शिरकत करने के लिए अनुरोध किया गया है. कुलाधिपति ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. मारवाड़ी कॉलेज स्थित महिला प्रभाग के लोकार्पण के अवसर पर मैडम को भी आने के लिए अनुरोध किया है. मारवाड़ी कॉलेज के महिला विंग के लोकार्पण की तैयारी का मॉनिटरिंग करेंगे वीसी कुलपति ने बताया कि महिला विंग के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी के लिए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को निर्देश दिया गया है. तैयारी को लेकर वे खुद मॉनिटरिंग करेंगे. ताकि किसी स्तर पर कमी व चूक नहीं रह जाये. मारवाड़ी पाठशाला वित्त कमेटी के साथ कॉलेज को समन्वय करने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने कहा कि सारे कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारी की जा रही है. इसे लेकर कमेटी गठित कर काम किया जायेगा. कुलाधिपति से मिलने वालों में कुलपति के अलावा मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव, एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार आदि शामिल थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है