टीएमबीयू में इंडोर स्टेडियम का कुलाधिपति करेंगे उद्घाटन

टीएमबीयू में नवनिर्मित मल्टीपर्पस खेल स्टेडियम खिलाड़ियों को जल्द मिलने जा रहा है. कुलाधिपति 14 नवंबर को बाल दिवस के दिन स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 9:25 PM

टीएमबीयू में नवनिर्मित मल्टीपर्पस खेल स्टेडियम खिलाड़ियों को जल्द मिलने जा रहा है. कुलाधिपति 14 नवंबर को बाल दिवस के दिन स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उद्घाटन कार्यक्रम के लिए अपनी सहमति दे दी है. बुधवार को टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कुलाधिपति से पटना में शिष्टाचार मुलाकात की. स्टेडियम के उद्घाटन के लिए उनसे अनुरोध किया. कुलपति ने बताया कि 14 नवंबर को स्टेडियम के उद्घाटन के लिए सहमति प्रदान कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि इसकी तैयार जल्द ही शुरू कर दी जायेगी. विवि खिलाड़ियों को अपडेट स्टेडियम खेलने के लिए मिल जायेंगे. इससे खेल का विकास तेजी से होगा. विवि प्रशासन लगातार खेल गतिविधियों को लेकर गंभीर रहा है. आने वाले दिनों में विवि के खिलाड़ी बिहार ही नहीं देश के लिए खेलेंगे. बता दें कि खेलो इंडिया योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा की लागत से विवि में स्टेडियम का निर्माण कराया गया है. स्टेडियम को खिलाड़ियों की सुविधा के अनुसार तैयार किया गया है. ताकि खिलाड़ियों को परेशानी नहीं हो. पुरुष व महिला के लिए शौचालय आदि की बेहतर व्यवस्था की गयी है. ये खेल यहां होंगे बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबुल टेनिस, हैंड बॉल, पोल बॉल, योग व कबड्डी का हो सकेगा आयोजन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version