जिला रग्बी टीम की चांदनी कुमारी का इंडिया अंडर-18 रग्बी टीम के लिए चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ी 28 व 29 सितंबर तक मलेशिया में एशियन रग्बी अंडर-18 चैंपियनशिप में भाग लेगी. जिला रग्बी संघ के सचिव राज गौरव ने कहा कि चांदनी कुमारी दिलदारपुर नाथनगर निवासी मुनेश्वर प्रसाद की पुत्री है. चांदनी ने पुणे में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया था और बिहार टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभायी थी. चयनित खिलाड़ियों का कैंप कोलकाता के साईं नेताजी सुभाष ईस्टर्न सेंटर में 27 अगस्त से 25 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. उधर, इंडिया टीम में चांदनी कुमारी के शामिल होने पर भागलपुर रग्बी संघ के कोच कुणाल कर्ण, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, जितेंद्र मणि राकेश, बिहार रग्बी संघ के सचिव पंकज कुमार ने बधाई दी है. ———————————— परीक्षा फॉर्म भरने की मांग को लेकर छात्रों ने विवि में किया हंगामा टीएमबीयू में स्नातक ओल्ड कोर्स में परीक्षा फॉर्म भरने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्रों ने हंगामा किया. दरअसल, विवि में स्नातक सत्र 2021-24 व सत्र 2022-25 पार्ट वन पुराना ओल्ड कोर्स का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा था. मंगलवार को बिना विलंब शुल्क के फार्म भरने का अंतिम दिन था. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भराने की मांग कर रहे थे. जब आक्रोशित छात्र-छात्राएं परीक्षा विभाग में कंट्रोलर से मिलने की मांग कर रहे थे. लेकिन छात्रों को मिलने नहीं दिया गया. इस बात को लेकर छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि पार्ट टू व पार्ट थ्री पास कर चुके हैं. लेकिन उनके सत्र के अनुसार पार्ट वन की परीक्षा अवधि समाप्त हो गयी है. मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहुंचे थे. छात्रों ने बताया कि लेकिन पार्ट वन में फेल या प्रमोट कर दिया गया हैं. ऐसे में उनलोगों से फार्म भरने से रोक दिया गया. इस बाबत छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को लिखित आवेदन भी दिया. वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने बताया कि आवेदन को वरीय अधिकारी के सामने रखा जायेगा. दिशा-निर्देश मिलने पर आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है