14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रयान मिशन से अंतरिक्ष के रहस्यों से उठेगा पर्दा

इसरो के वैज्ञानिकों ने पिछले वर्ष 14 जुलाई को चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम को लैंड कराने में सफलता हासिल की और इतिहास रच दिया.

इसरो के वैज्ञानिकों ने पिछले वर्ष 14 जुलाई को चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम को लैंड कराने में सफलता हासिल की और इतिहास रच दिया. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया. भारत को अंतरिक्ष क्षेत्र में यह ऐतिहासिक उपलब्धि ऐसे समय मिली है जब उसके कुछ दिन पहले रूस का अंतरिक्ष यान ‘लूना 25’ चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इतना ही नहीं चंद्रयान-3 की कामयाबी एक बार फिर अंतरिक्ष से जुड़े रहस्यों को खोजने की मुहिम तेज करेगी. खगोलशास्त्रियों को ब्रह्मांड से जुड़े रहस्य को जानने में मदद मिलेगी. उक्त बातें बीए पार्ट थर्ड की छात्रा स्वाति कुमारी ने चंद्रयान तीन मिशन और उसके मायने पर प्रकाश डालते हुए कही. मौका था शुक्रवार को महादेव सिंह कॉलेज, भागलपुर में प्रभात खबर अभिव्यक्ति कार्यक्रम का. अभिव्यक्ति कार्यक्रम में बड़ी संख्या में 12वीं व ग्रेजुएशन के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन हिंदी के शिक्षक डॉ वंशीधर मिश्रा ने किया. प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में शिक्षक डॉ विभू कुमार राय, डॉ सीएम पांडेय, डॉ सीपी आजाद आदि ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. फिर सनम कुमार ने चंद्रयान तीन मिशन के मायने पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंतिरिक्ष के क्षेत्र में बढ़ते रिसर्च का नतीजा है कि भारत रेडियो टेलीस्कोप निर्माण का केंद्र बन सकता है. इसरो के कई मिशन पाइपलाइन में हैं. इसके साथ ही अंतरिक्ष के अनगिनत अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने की कवायद तेज होने की उम्मीद है.

छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता व शिक्षा के महत्व पर डाला प्रकाश

भाषण प्रतियोगिता में बीए के छात्र रितेश कुमार ने स्वच्छता को लेकर घर की तरह बाहर भी सजग रहने का संदेश दिया. कहा कि घर को जैसे सजाकर रखते हैं, वैस ही सड़क पर कचरा नहीं फैलायें. सड़क पर फैले कचरा प्रबंधन पर भी ध्यान दें. इसके लिए घर-परिवार से लेकर पड़ोसी के बीच अभियान चलाने पर जोर दिया. 12वीं की छात्रा तनूजा ने कहा कि शिक्षा ही लड़का और लड़की को समानता का बोध कराती है. शिक्षा मानव जीवन में बदलाव लाने में सहायक है. इसमें कोई ऊंच-नीच नहीं होता. अपनी मेधा के आधार पर आगे बढ़ सकते हैं. आज गांव के लोग विदेशों में हरेक क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं. शिक्षा ही मूल आधार है. आदर्श ने स्वच्छता को बढ़ावा देने की बात कही, तो सोनी ने प्रभात खबर के अभिव्यक्ति कार्यक्रम की सराहना की.

विचार-अभिव्यक्ति को मजबूती प्रदान करता है प्रभात खबर : प्राचार्य

प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से आयोजित अभिव्यक्ति कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के विचार-अभिव्यक्ति को मजबूती प्रदान कर रहा है. समसामयिक विषयों पर बोलने और अवगत कराने का अच्छा मंच देने का काम कर रहा है. सामाजिक सरोकारों और निष्पक्ष पत्रकारिता की मिसाल पेश कर रहा है.

विजेताओं की सूची

स्वाति कुमारी : प्रथम

रितेश कुमार : द्वितीय

तनूजा कुमारी : तृतीय

आदर्श कुमार : सांत्वना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें