नवगछिया रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव
कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य तेज़ी से चल रहा है
कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य तेज़ी से चल रहा है. गुरुवार को रेलवे की ओर से गार्डर चढ़ाया गया. तीन घंटे का मेगा ब्लॉक रखा गया. इस दौरान रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन रोका गया. ओवरब्रिज के निर्माण से नवगछिया शहर में यातायात में परिवर्तन किया गया है. गुरुवार से रविवार तक मंकदपुर चौक, एसपी कोठी, भवानीपुर, मदरौनी रेलवे ढाला और नवगछिया के पश्चिमी व पूर्वी रेलवे ढाला पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. बाजार के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात है, ताकि यातायात सुगम व सुरक्षित रहे. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने सुबह निरीक्षण कर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. नप ने माइकिंग करा लोगों को अस्थायी यातायात प्रबंधों की जानकारी दी, जिससे स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. ओवरब्रिज निर्माण कार्य में रेलवे के विभिन्न विभागों के इंजीनियर, अनुमंडल प्रशासन के पदाधिकारी, बिहपुर के एडीएन नवीन कुमार, आरपीएफ के जवान, और स्टेशन सलाहकार सदस्य मुकेश राणा सहित अन्य अधिकारी सक्रिय रहे. इस ओवरब्रिज से शहर के यातायात में सुधार और रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. फिलहाल निर्माण कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के प्रयास चल रहा है.
अज्ञात शव की हुई पहचान
सुलतानगंज. थाना क्षेत्र के महेशी रेलवे स्टेशन व फोर लेन हाईवे के बीच बहियार के पोखर में बरामद अज्ञात शव की पहचान हो गयी है. परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने साथ ले गये. शव की पहचान मृतक के पिता ने प्रकाश रंजन (22), पिता रविकांत कुमार, उत्तरी लक्खीबाग, मसौढ़ी पटना के रूप में की.20 माह की बच्चा चाय से जला, रेफर
कहलगांव. थाना क्षेत्र कागजी टोला के बिट्टू साहनी का पुत्र देव कुमार (20 माह) खोलते गर्म चाय से जल गया. परिजन उसे कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. पिता बिट्टू साहनी ने बताया कि गैस पर चाय खौल रहा था. मां के साथ बच्चा था. बच्चे ने सस्पेंन के डंडे पर हाथ से मार दिया. चाय उसके चेहरे पर गिरा और वह जल गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है