डिस्पैच सेंटर पर अव्यवस्था, 12:40 से शुरू हो पाया कर्मियों के बीच इवीएम का वितरण
राजकीय पॉलीटेक्निक में बनाये गये डिस्पैच सेंटर में दूसरे दिन भी अव्यवस्था रही. सुबह नौ बजे पहुंचे चुनाव कर्मियों को दोपहर 12:40 बजे इवीएम मिलना शुरू हुआ.
राजकीय पॉलीटेक्निक में बनाये गये डिस्पैच सेंटर में दूसरे दिन भी अव्यवस्था रही. सुबह नौ बजे पहुंचे चुनाव कर्मियों को दोपहर 12:40 बजे इवीएम मिलना शुरू हुआ. इतना ही नहीं पानी के लिए चुनाव कर्मियों में मारामारी मची रही.
चार विधानसभा क्षेत्र में नाथनगर के चुनाव कर्मियों को इवीएम पहले मिला. पीरपैंती विधानसभा के बूथों पर ड्यूटी लगाये गये चुनाव कर्मी परेशान दिखे. पीरपैंती के चुनाव कर्मी पवन कुमार ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे तक इवीएम नहीं मिला, जिससे मतदान केंद्र पर समय पर नहीं पहुंच पाने की चिंता सता रही है. नाथनगर में लगाये गये चुनाव कर्मी शंकर चौरसिया ने बताया कि उन्हें 12:40 बजे इवीएम मिल गया. हालांकि, पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है.
कई चुनाव कर्मियों ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक ही इवीएम मिलना शुरू हो गया था और दोपहर एक बजे तक सभी को मिल गया था. इवीएम स्ट्रांग रूम से ही मिलना था, जबकि इस बार पंडाल में पहुंचाकर दिया गया. इधर पीरपैंती में पीठासीन पदाधिकारी बने मुनिलाल सिंह ने बताया कि उन्हें पुलिस फोर्स नहीं दिया गया. बार-बार जिला प्रशासन से अनुरोध करते दिखे. कैसे इवीएम को सुरक्षित बूथ तक ले जायेंगे. जैमर के कारण चुनाव कर्मियों से लेकर आम लोगों को आसपास क्षेत्र में बातचीत करने में दिक्कत हुई. मोबाइल पर कॉल नहीं लग पा रहा था.
स्ट्रांग रूम में अव्यवस्था देख भड़के जिलाधिकारीस्ट्रॉंग रूम में अव्यवस्था देखकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी भड़क उठे. एडीएम रविरंजन को दिशा-निर्देश करते हुए कई सवाल किये. इसमें देरी का कारण भी पूछा.
पेयजल की व्यवस्था समुचित नहीं होने के कारण फुटपाथियों की बल्ले-बल्ले रही. गर्मी से परेशान लोगों ने खूब आइसक्रीम, नारियल, शरबत, खीरा व तरबूज की खरीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है