दुर्गा मंदिर के आसपास फैली है अव्यवस्था, श्रद्धा को पहुंच रही ठेस
तीसरी पूजा बीत जाने के बाद भी शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों के समीप व मार्ग में अव्यवस्था फैली हुई है.
तीसरी पूजा बीत जाने के बाद भी शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों के समीप व मार्ग में अव्यवस्था फैली हुई है. इससे श्रद्धालुओं की श्रद्धा को ठेस पहुंच रही है. कहीं महीनों से कचरे का ढेर लगा हुआ है और आसपास सूअर घूम रहे हैं, तो कहीं सड़क पर कीचड़ जमा है और गंदा पानी बह रहा है.
भीखनपुर गुमटी नंबर एक मार्ग पर लगा है कचरे का ढेर, दोनों तरफ हैं मंदिरभीखनपुर गुमटी नंबर एक मार्ग पर एक माह से कचरे का ढेर लगा हुआ है. यहां प्राय: यही स्थिति रहती है. लोगों ने बताया कि इस मार्ग में एक ओर विषहरी मंदिर व काली मंदिर अवस्थित है, तो दूसरी ओर मां दुर्गा का मंदिर है. प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आना-जाना इसी मार्ग से होता है.
इसी मार्ग में अपना सैलून चलाता हूं, यहां प्राय: कचरा पड़ा रहता है. बीच सड़क तक फैला रहता है. सफाईकर्मी आते भी हैं, तो जैसे-तैसे कचरा उठा कर चले जाते हैं.
शंकर प्रसाद————-
दो साल से सड़क पर बनी है नारकीय स्थिति, गिरते रहते हैं लोगवार्ड 41 अंतर्गत हुसैनाबाद दुर्गा स्थान व जरलाही दुर्गा मंदिर में मारूफचक के श्रद्धालु पूजा करने जाते हैं. इसके अलावा आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा करते हैं. इस क्षेत्र में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. वार्ड 41 के ही मारूफचक मार्ग में दो साल से नारकीय स्थिति है. सड़क के ऊपर पर नुकीले पत्थरों का ढेर रख दिया गया है. इसी मार्ग में कहीं कीचड़ जमा हुआ है, तो कहीं नाला भी बह रहा है. बारिश में स्थिति और भयावह हो जाती है. इस मार्ग में लोग प्राय: गिरते रहते हैं. एक सप्ताह पहले ही परमानंद तांती गिरकर घायल हो गया था.
कहते हैं स्थानीयदो साल पहले लगता था कि शहर में रहते हैं, लेकिन 2022 के दिसंबर में सड़क को ऊंचा करने के लिए ईट-पत्थर का टुकड़ा रख दिया गया. कहीं गड्ढा छोड़ दिया गया. इससे सड़क ही नाला बन गया. अब तो गांव से बदतर स्थिति हैं.
जितेंद्र दास————-
इनारा चौक पर हमेशा रहता है अतिक्रमण, पूजा स्थान पहुंचने में होती है परेशानीमुख्य बाजार के इनारा चौक समीप छितनु सिंह अखाड़ा दुर्गा स्थान मार्ग अतिक्रमित है. दिनभर फुटपाथ पर दुकान लगाने से श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत होती है. इसे लेकर पूजा समिति के पदाधिकारी पुलिस प्रशासन से लेकर नगर निगम प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं, ताकि यहां से अतिक्रमण हटाया जा सके और श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा बढ़े. इतना ही नहीं इनारा चौक पर कचरे का ढेर भी लगा रहता है, जिससे श्रद्धालुओं व ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. चारों तरफ सड़ांध फैलती है.
कहते हैं पूजा समिति के पदाधिकारी दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू होने के साथ ही जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन को अतिक्रमण मामले की शिकायत की थी. प्रशासनिक पदाधिकारी की ओर से इस दिशा में कारगर कदम उठाने की बात कही गयी है.ब्रह्मदेव साह, अध्यक्ष, छितनु सिंह अखाड़ा पूजा समिति
—————इन स्थानों पर भी समस्याएं
शहर के परबत्ती दुर्गा मंदिर से 50 मीटर की दूरी पर कचरे का ढेर लगा हुआ है, तो जरलाही दुर्गा मंदिर सड़क को काटकर छोड़ दिया गया है, जबकि इसी मार्ग से अमरपुर व बांका के लिए बस जाती है. रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित दुर्गा स्थान मार्ग में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है