कहलगांव थाना क्षेत्र के बैजुटोला महंत बाबा स्थान के पास अपराध की योजना बनाते हुए हथियार और असलहा के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दिया है. तीनटंगा करारी निवासी शिवशंकर यादव और गोड्डा के मेहरमा निवासी मो असरार शामिल के खिलाफ चार्जशीट दायर की गयी है. बता दें कि 4 जून 2024 को मतगणना को लेकर सुरक्षा और विधि व्यवस्था में जुटी कहलगांव पुलिस को गुप्त सूचना मली कि कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाते हुए बैजुटोला महंत बाबा स्थाना के पास जमा हुए हैं. जिसमें एक पूर्व का आर्म्स एक्ट का फरार अभियुक्त शिवशंकर यादव भी शामिल हैं. कहलगांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुलेश कुमार सिंह और एसआइ दूबे देवगुरु ने दलबल के साथ अपराधी को पकड़ लिया है. उनसे एक देसी कट्टा, बिंडोली में लगा 10 जिंदा कारतूस और जेब में पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. मामले में कहलगांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुलेश कुमार सिंह ने अपने लिखित आवेदन पर दोनों अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. समझौता पीटिशन के साथ लगाया था जमानत याचिका, इंज्यूरी रिपोर्ट निकला ग्रिवियस, बेल खारिज सबौर थाना में कुछ माह पूर्व ही दर्ज मारपीट के दौरान जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये अभियुक्त शिशुपाल कुमार की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में अभियुक्त और केसकर्ता पक्ष की ओर से जमानत याचिका के साथ कोर्ट में समझौता पीटिशन भी लगाया था. पर मामले में कोर्ट ने अनुसंधानकर्ता से घायल का इंज्यूरी रिपोर्ट की मांग की. इंज्यूरी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जिसमें घायल आया जख्म ग्रिवियस यानी गहरा पाया गया. मामले में कोर्ट ने इसे आधार मानते हुए आरोपित की याचिका को खारिज कर दिया. इसके अलावा धोखाधड़ी के मामले में संजीव कुमार की ओर से दाखिल जमानत याचिका को भी सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है