हत्या का मामला गैर इरादतन में परिवर्तित, अभियुक्त के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

हत्या का मामला गैर इरादतन में परिवर्तित, अभियुक्त के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 11:36 PM

नाथनगर थाना क्षेत्र में 30 मार्च 2024 को दर्ज मनोज कुमार मंडल हत्याकांड में पुलिस ने कांड के नामजद अभियुक्त के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. बता दें कि कांड के अभियुक्त ललमटिया के मोहनपुर निवासी अरुण मंडल के विरुद्ध मृतक के बेटे नीतीश कुमार के लिखित आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद से मामले में चल रहे अनुसंधान के क्रम में गैर इरादतन हत्या के उद्देश्य से किये गये प्रहार में मौत होने की बात सामने आयी. उक्त मामले में वरीय अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में भी इस बात के आने के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता की ओर से अभियुक्त अरुण मंडल के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के आरोप में चार्जशीट दाखिल किया गया है. लूटकांड व चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में जमानत याचिका खारिज जिला के विभिन्न थानों में दर्ज तीन अलग-अलग मामलों में जेल में बंद अभियुक्तों की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. उक्त मामलों पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए तीनों याचिकाओं को खारिज कर दिया है. जिन मामलों में याचिकाओं पर सुनवाई की गयी उनमें सबौर थाना में एक साल पूर्व दर्ज लूटकांड के अभियुक्त मो जहीर, नाथनगर थाना में कुछ माह पूर्व दर्ज लूटकांड के अभियुक्त ऋषि कुमार और बाइपास थाना में विगत माह दर्ज गृहभेदन मामले के अभियुक्त बासुकी भगत की जमानत याचिकाएं शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version