सीओ पर आरोप : कमिश्नर का निर्देश नहीं माना, स्टेडियम की जमीन का प्रस्ताव भी नहीं दिया

गोराडीह की सीओ तान्या कुमारी के खिलाफ आरोपपत्र गठित करने के बाद डीएम ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजा है. सीओ पर प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश का अनुपालन नहीं करने, अपने मुख्यालय से अनधिकृत रूप से बाहर रहने और स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव उपलब्ध नहीं कराने आदि का आरोप है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 9:23 PM

गोराडीह की सीओ तान्या कुमारी के खिलाफ आरोपपत्र गठित करने के बाद डीएम ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजा है. सीओ पर प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश का अनुपालन नहीं करने, अपने मुख्यालय से अनधिकृत रूप से बाहर रहने और स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव उपलब्ध नहीं कराने आदि का आरोप है. सीओ पर लगे आरोप हैं कि प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा जमाबंदी रद्दीकरण के मामले में आदेश पारित किया गया था. इसका अनुपालन नहीं किया गया. गोराडीह अंचल अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को वासभूमि उपलब्ध कराने व सैरात के निष्पादन के लिए बंदोबस्ती से संबंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया, जबकि भूमिहीन परिवारों को वासभूमि उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है. राजस्व संग्रहण में भी कोई अभिरुचि नहीं ली जा रही है. कुल जमाबंदी संख्या 2126 में नयी जोड़ी गयी जमाबंदी का सत्यापन के लिए कार्रवाई नहीं की गयी. गोराडीह अंचल की जमाबंदी का शत-प्रतिशत सत्यापन नहीं किया जा सका. गोराडीह अंचल में स्टेडियम निर्माण से संबंधित प्रस्ताव अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के लिए बैठक में कई बार निर्देशित किया गया, लेकिन डेढ़ माह व्यतीत होने के बाद भी प्रस्ताव उपलब्ध नहीं कराया गया. दाखिल-खारिज के लंबित आवेदनों को निष्पादित करने में अनावश्यक रूप से विलंब किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version