सजौर थाना क्षेत्र के सतपरैया गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार उर्फ मिथुन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में मृतक की मां सुशील देवी के आवेदन पर मृतक मिथिलेश की पत्नी अंजली कुमारी सहित उसके प्रेमी सौरभ कुमार साह सहित अज्ञात के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया था. पुलिस ने उसी वक्त अंजली कुमारी सहित अन्य को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजे गये कुल पांच अभियुक्तों के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट समर्पित कर दी है. जिन आरोपितों के चार्जशीट समर्पित की गयी है उनमें मृतक मिथिलेश कुमार उर्फ मिथुन की पत्नी अंजली कुमारी, सुल्तानगंज के शाहाबाद निवासी शूटर ब्रजेश यादव, सजौर के कोल्हाचक निवासी विनय कुमार यादव, सुल्तानगंज के अठगामा के रहने वाले मिथुन कुमार और बिहपुर के वैशाखा हरिया निवासी मनोज कुमार साह शामिल हैं. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही मामले में अंजली कुमारी सहित अन्य गिरफ्तार कर जेल भेजे गये अभियुक्तों की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिसे खारिज कर दिया गया था. आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के दो मामलों में जमानत याचिका खारिज गोराडीह थाना में कुछ माह पूर्व दर्ज चोरी व हत्या के प्रयास मामले में तीन अभियुक्तों की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर बुधवार को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई की गयी. जिन आरोपितों की ओर से याचिका दाखिल की गयी थी उनमें चंद्रशेखर दास, गुरुदेव दास और सोनू कुमार उर्फ सोनू दास शामिल हैं. इसके अलावा अमडंडा थाना में कुछ माह पूर्व दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले के अभियुक्त नीतीश कुमार की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर भी सुनवाई की गयी. जिन्हें कोर्ट की ओर से खारिज कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है