मधुसूदनपुर में फायरिंग मामला सहित बहू-ससुर के बीच विवाद मामले में चार्जशीट दाखिल

मधुसूदनपुर में फायरिंग मामला सहित बहू-ससुर के बीच विवाद मामले में चार्जशीट दाखिल

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 11:34 PM

दो माह पूर्व मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गनौराबादरपुर स्थित भुतावहा चौक पर 9 अप्रैल 2024 को हुई फायरिंग मामले में गिरफ्तार अभियुक्त कहलगांव निवासी राजकुमार उर्फ छोटू को जेल भेज दिया गया था. उक्त मामले में मधुसूदनपुर पुलिस जेल में आरोपित राजकुमार के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी है. मामले में शाहजंगी के नवटोलिया निवासी सोनू कुमार ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें 9 अप्रैल को बाइक का पंचर बनवाने के लिए जाते वक्त राजकुमार उर्फ छोटू द्वारा रोके जाने और गाली गलौज कर गोली चलाने का आरोप लगाया था. इधर तातारपुर थाना में विगत अक्तूबर 2023 में दर्ज बहू और ससुर के बीच विवाद मामले में दर्ज काउंटर केस में भी पुलिस चार्जशीट दाखिल किया है. आभा रानी की ओर से दर्ज मामले में आरोपित बनाये गये बेटे अनिकेत कुमार और बहू सुजैन शर्मा. वहीं सुजैन शर्मा की ओर से दर्ज केस में आरोपित बनाये गये ससुर ब्रज मोहन शर्मा और सास आभा रानी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया गया है.

जोगसर दहेज हत्या मामले में कुर्की वारंट जारी

जोगसर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी पाठशाला के सामने ठठेरी टोला में एक वर्ष पूर्व नवविवाहिता सोनाली की मौत के मामले में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि 31 मई 20203 को हुई शादी के 15 दिनों बाद 15 जून को सोनाली का शव उसके ससुराल में फंदे से लटकता मिला था. उक्त मामले में उस वक्त मामले में टाल मटोल करने वाले थानाध्यक्ष को डीआइजी के निर्देश पर निलंबित भी किया गया था. मामले में दहेज हत्या का केस दर्ज किये जाने के बाद से ही मृतका के पिता मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर निवासी पिता संजीव साह लगातार पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं और पत्राचार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version