सबौर हत्याकांड मामले में पुलिस ने दाखिल किया चार्जशीट

सबौर हत्याकांड मामले में पुलिस ने दाखिल किया चार्जशीट

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:15 AM

सबौर थाना क्षेत्र के ममलखा में विगत 12 जनवरी 2024 को लाठी से वार कर फुलेश्वर मंडल की हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में गिरफ्तार अभियुक्त बुगी मंडल के विरुद्ध सबौर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है. बता दें कि घटना के बाद मामले में मृतक की पत्नी सुनीता देवी के लिखित आवेदन पर बिरण मंडल और उसके भाई बुगी मंडल के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया था. डीएम का फेक फेसबुक अकाउंट बना पैसों की मांग करने के मामले में केस दर्ज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर बनाये गये फेक फेसबुक प्रोफाइल और उससे लोगों से मांगे जा रहे पैसों के मामले में साइबर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में जिलाधिकारी के गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी अनिश कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच साइबर थाना की पुलिस को सौंपी गयी है. जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जलावन का ऑर्डर दे साइबर अपराधियों ने ठगा 98 हजार 755 रुपये भीखनपुर नया टोला के रहने वाले अजय कुमार शर्मा साइबर ठगों का शिकार हो गये. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि विगत 25 अप्रैल को उन्हें फोन कर रेलवे परिसर में जलावन लकड़ी का ऑर्डर पहुंचाने और ऑनलाइन पेमेंट करने को लेकर फोन आया. जिस पर उन्होंने ऑर्डर भेज दिया. इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने एक स्कैन कोड भेजा और स्कैन करने को कहा. स्कैन कोड को स्कैन करते ही उनके खाते से चार बार अवैध निकासी हो गयी. जिसमें कुल 98 हजार 755 रुपये खाते से उड़ गये. देर रात शराब पीकर हंगामा करने वाला गिरफ्तार मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मारुफचक स्थित जुल्मी चौक पर शराब के नशे में हंगामा कर अपने परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने वाले राजू यादव को डायल 112 की टीम ने पकड़ लिया. जांच के लिए उसे मोजाहिदपुर थाना ले जाया गया. जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. मामले में पुलिस ने शराबी के परिजनों को शराब के नशे में मारपीट करने को लेकर आवेदन देने काे कहा है.

व्हाट्सएप हुआ था हैक, साइबर पुलिस ने कराया मुक्त

कजरैली के रहने वाले दयानंद कुमार का व्हाट्सएप हैक कर लिया गया था. लोगाें के सुझाव के बाद वह इस बात की शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचे. जहां साइबर पुलिस ने उनकी मदद कर हैक किये गये व्हाट्सएप को मुक्त कराया. साइबर पुलिस ने युवक का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एक वीडियो भागलपुर पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर डाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version