Bhagalpur_Newsभागलपुर के राजकीय पोलीटेक्निक में होगी स्कूली विद्यार्थियों की कक्षाएं

पॉलीटेक्निक संस्थान में पढ़ेंगे विद्यार्थी

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:08 PM

सरकार के पहल कार्यक्रम के अंतर्गत नौंवी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की विशेष कक्षाओं का आयोजन राजकीय पोलीटेक्निक भागलपुर में आयोजित किया जाएगा. कक्षा सुबह नौ बजे से पूर्व और शाम चार बजे के बाद आयोजित की जाएगी. इस बाबत सभी प्रधानाध्यापकों को बच्चों की उपस्थिति पोलीटेक्निक भागलपुर में सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया है. जानकारी दी गयी है कि विद्यार्थियों को पोलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए योग्य बनाने के उद्देश्य से यह विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है.

23 अगस्त को स्कूलों में मनाया जाएगा अंतरिक्ष दिवस

जिले के सभी स्कूलों में 23 अगस्त को अंतरिक्ष दिवस मनाया जाएगा. आयोजन की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय से सभी बीईओ और प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. जानकारी मिली है कि इस दिन जिले के सभी विद्यालयों में अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन किये जाएंगे और छात्र छात्राओं को अंतरिक्ष के संदर्भ में जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे अंतरिक्ष के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानें, जिससे उसे अपने जीवन में किसी भी प्रकार के अंध विश्वास पर भरोसा न करें.

नामांकन – अब 11वीं में होगा ऑन स्पॉट एडमिशन

11वीं कक्षा में तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऑन स्पॅाट नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ऑन स्पॉट नामांकन में वैसे विद्यार्थी जिनका तृतीय चयन सूची में नामांकन नहीं हुआ, वैसे विद्यार्थी जिन्होंने अब तक ओएफएसएस पोर्टल पर आवदेन नहीं किया और वैसे विद्यार्थी जिन्होंने ओएफएसएस पोर्टल में चयन के बाद भी नामांकन नहीं किया. ऐसे स्टूडेंट विभिन्न संस्थानों में रिक्त सीटों की विवरणी ओएफएसएस पोर्टल से जानकारी ले सकते हैं और 13 अगस्त तक नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का नामांकन उसके चयनित संस्थानों में 14 अगस्त से 17 अगस्त के बीच लिया जाएगा. नामांकन के बाद स्कूलों द्वारा ओएफएसएस पोर्टल पर नामांकन अपडेट करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version