Bhagalpur news दो लाख रुपये का प्रलोभन दे 47 हजार रुपये ठगा

नवगछिया निर्माणधीन ओवरब्रिज के पास दो लाख रुपया का प्रलोभन देकर 47 हजार रुपये ठग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:43 PM

नवगछिया निर्माणधीन ओवरब्रिज के पास दो लाख रुपया का प्रलोभन देकर 47 हजार रुपये ठग लिया. पीड़ित इस्माइलपुर थाना महदंतटोला के बरुण सिंह के पुत्र रूपेश कुमार ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. रूपेश कुमार ने बताया कि सुधा डेयरी को दूध बेचता हूं. सुधा डेयरी ने रुपये भेजा था. मेरा खाता बैंक आफ इंडिया भवानीपुर में है. बैंक से रुपये निकालने गया था. रुपये निकालने के दौरान दो व्यक्ति मेरे पीछे लग गये. आरोपित ने कहा कि दो लाख रुपये तुम रख लो. हमकों जो तुम बैंक से रुपये निकाले हो वह दे दो. हमसे 47 हजार रुपये ले लिया. वह पांच सौ की गड्डी दे दी. गड्डी में दोनों तरफ केवल दो पांच सौ रुपये का नोट था, बीच में कागज था. उसने कहा कि यह दो लाख रुपये रख लो, हमारी ट्रेन छूट रही है. किसी को रुपये दिखाना नहीं. वर्ना रुपये छीन लेगा. आरोपित जिंस टोपा, जैकेट पहना था. नवगछिया थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कंप्यूटर शिक्षक की बैठक दिये कई निर्देश

सुलतानगंज बीआरसी में मंगलवार को प्रखंड के सभी उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक की बैठक हुई. अपार जनरेट को लेकर निर्देशित किया गया. बीइओ रेखा भारती ने बताया कि 25 जनवरी तक अपार जनरेट को लेकर निर्देशित किया गया है. बीआरसी के डेटा ऑपरेटर विशाल कुमार ने बताया कि संबंधित प्रपत्र के साथ बैठक में कई निर्देश दिया गया है. अपार जनरेट तेजी से करने का निर्देश देते 80 फीसदी अपार जनरेट 25 जनवरी तक पूरा करने को कहा गया है. नही तो पोर्टल बंद हो जायेगा.

साइबर ठगी का आरोप

नवगछिया परवत्ता थाना खगड़ा के सुधीर कुमार सिंह की पत्नी वीणा कुमारी ने 40 हजार 900 रुपये साइबर ठगी करने का आरोप लगायी है. पीड़िता ने साइबर थाना को प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. पीड़िता ने बताया कि स्टेट बैंक नवगछिया ब्रांच में मेरा खाता है. 14 जनवरी को अंजान व्यक्ति ने खाते से 40 हजार 900 रुपये की साइबर ठगी की. जांच कर उचित कार्रवाई कर रुपये वापस कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version