Loading election data...

नहीं बना छठ घाट, उपसभापति ने इओ को सौंपा ज्ञापन

महापर्व छठ को लेकर अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर बेहतर इंतजाम नहीं हो पाया है. बांस-बैरिकेडिंग का कार्य अब तक पूरा नहीं होने से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 12:14 AM

महापर्व छठ को लेकर अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर बेहतर इंतजाम नहीं हो पाया है. बांस-बैरिकेडिंग का कार्य अब तक पूरा नहीं होने से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. नप की उपसभापति नीलम देवी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शनिवार को आवेदन देकर अविलंब व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. उन्होंने बताया है कि 27 अक्तूबर तक कार्य करना था, लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं हुआ है. असुरक्षित स्नान को श्रद्धालु विवश है. हजारों लोग गंगा स्नान करने दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. गंगा घाट पर मुकम्मल सुविधा बहाल नहीं हो पायी है. कार्यपालक पदाधिकारी से अविलंब कार्रवाई की मांग की है. उपसभापति ने बताया कि जेई मनमानी तरीके से भुगतान कर रहे हैं, इनके भुगतान पर रोक लगा आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. नप की उपसभापति ने कहा कि काम की रफ्तार काफी धीमी है. पर्व को लेकर अब तक की तैयारी जिस ढंग से होनी चाहिए, उस ढंग से नहीं हो रही है. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि समय पूर्व कार्य कर लिया जायेगा. एक तिहाई कार्य कर लिया गया है. किसी भी स्थिति में

जाम से लोग परेशान

महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान करने सुलतानगंज काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. अपर रोड दुर्गा स्थान के समीप मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर से खाद लाकर दुकान में खाली कराने के दौरान एक घंटा से अधिक जाम लग गया. जाम लगने से गंगा स्नान करने आने वाले व्रती के वाहन जाम में फंस गये. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम लगने की सूचना पर दल बल के साथ पुलिस खाद उतार रहे ट्रैक्टर को हटवाया. पुलिस ने खाद लदे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाना लायी. तब वाहनों का आवाजाही सामान्य हुआ. स्टेशन रोड, बायपास रोड में भी जाम लगता रहा. पुलिस जाम हटाने में परेशान रही. थाना पुलिस की तत्परता से मुख्य चौक व कृष्णगढ़ चौक मोड़ पर जाम नहीं लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version