10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट हर हाल में आज हो जायेगा तैयार

महापर्व छठ को लेकर अजगैवीनगरी तैयार हो गया है. नप क्षेत्र के आठ छठ घाट पर अर्घ की तैयारी पूरी कर ली गयी है

महापर्व छठ को लेकर अजगैवीनगरी तैयार हो गया है. नप क्षेत्र के आठ छठ घाट पर अर्घ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, नप सभापति राजकुमार गुड्डू, उपसभापति नीलम देवी, ईओ मृत्युंजय कुमार, बीडीओ संजीव कुमार ने अजगैवीनाथ मंदिर घाट, नमामि गंगे घाट, कृष्णगढ़ घाट सहित नप की ओर से चिह्नित छठ घाटों का स्थल निरीक्षण किया. घाट पर जो कमी देखी गयी उसे अविलंब ठीक करने को लेकर विधायक ने निर्देशित किया. ईओ को बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने को कहा. एसडीएम से बात कर अतिरिक्त एसडीआरएफ टीम देने की मांग की. नप सभापति राजकुमार गुड्डू ने कहा कि इस बार छठव्रती सहित श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. छठ घाट पर कंट्रोल रूम, चेंजिंग रूम के अलावा प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ छठव्रती के बैठने को टेंट व कुर्सी व सुरक्षित स्नान की प्राथमिकता को लेकर काम किया गया है.

नप ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जो कमी है उसे दुरूस्त गुरुवार सुबह तक दुरूस्त कर लिया जायेगा. चेंजिंग रूम की संख्या जरूरत के अनुसार बढ़ायी जायेगी. सभी कार्य गुरुवार दोपहर तक करा लिया जायेगा. निरीक्षण मे सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, मनीष कुमार सहित कई पार्षद व स्थानीय लोग,कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

कहलगांव में छठ पूजा की तैयारी पूरी, सीसीटीवी से होगी निगरानी

महापर्व छठ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कहलगांव के सीढ़ी गंगा घाट, सती घाट, काली घाट, चारोधाम गंगा घाट सहित सभी घाटों की साफ सफाई अंतिम चरण में है. सभी घाटों पर वैरिकेडिंग की व्यवस्था भी पूरी कर ली गयी है. सभी घाटों पर असामाजिक तत्वों व भीड़ पर नजर रखने के लिए अनुमंडल प्रशासन व नगर पंचायत की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. मानिटरिंग कंट्रोल रूम से की जायेगा. व्रतियों की सहायता के लिए छठ घाटों पर कई दूध वितरण के स्टॉल खोले गये हैं. छठ व्रतियों को दूध व अगरबत्ती उपलब्ध करायी जायेगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नवयुवक संघ चौधरी टोला के स्टॉल के अलावा राधव परिवार की ओर से दूध वितरण की व्यवस्था की गयी है. एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने बताया कि छठ की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. सभी घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती साथ ही एसडीआरएफ की टीम, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस के अलावा गंगा में सरकारी नौका के अलावा दूसरी किसी भी प्रकार के नौका परिचालन पर पूरी तरह रोक है. छठ घाटों पर आतिशबाजी पर रोक रहेगी.बुधवार को राजद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बासुकीनाथ यादव ने छठ घाट पर पहुंच कर घाटों का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें