शहर की व्रती महिलाएं अल सुबह गंगा स्नान कर नये वस्त्र पहनकर भगवान भास्कर की पूजा की व गंगाजल लेकर घर पहुंची. अरवा चावल के भात, कद्दू की सब्जी व चने की दाल का प्रसाद बना ग्रहण किया. कद्दू-भात के साथ व्रती महिलाएं खरना की तैयारी में जुट गयी है. खरना का प्रसाद और छठ के सूप में ठेकुवा पकवान प्रसाद के लिए गेहूं धोकर सुखाया. मिट्टी का चूल्हा बनाया. इस बार छठ वर्तियों ने लोहे के चूल्हे की भी खरीदारी की.
पूर्व फौजी ने भाई के दरवाजे पर चढ़ कर पांच राउंड गोली चलायी, मामला दर्ज
लक्ष्मीपुर के जदयू नेता जय जयराम राय ने पूर्व फौजी भाई शंभुनाथ राय पर अनायास मंगलवार को दरवाजे पर आकर भद्दी-भद्दी गालियां देने व ऐसा करने का कारण पूछने पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दो राउंड फायरिंग करने का मामला पीरपैंती थाना में दर्ज कराया है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि फायरिंग सुन कर जब अन्य भाई पहुंचे, तो तीन फायरिंग कर दहशत फैलाने व जान से मार देने की धमकी देने लगा. जानकारी मिलते ही लक्ष्मीपुर पुलिस पहुंची. पुलिस ने आरोपित शंभुनाथ राय का रिवाल्वर, बंदूक व गोलियां जब्त कर लिया. दोनों भाइयों ने पीरपैंती थाना में मामला दर्ज कराया है.
विद्यालय के डेस्कटॉप पर मूवी देखने के मामले में शोकॉज
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने विद्यालय के डेस्कटॉप पर विद्यालय की अवधि में मूवी देखने का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर शोकॉज किया है. शोकॉज में उन्होंने लिखा है कि विद्यालय की अवधि में मूवी देखना स्वेच्छाचारिता व मनमानी के अलावा पठन-पाठन में रुचि नहीं दर्शाता है. उन्होंने पत्र प्राप्ति के साथ तत्काल जवाब देने का निर्देश दिया है. संतोषजनक जवाब नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी. शोकॉज प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व मोहन कुमार शिक्षक, अमरेश कुमार शिक्षक, मो शेयर आलम लिपिक को किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है