मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 440 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन, पढ़िए भागलपुर को क्या सब मिलेगा
सीएम नीतीश कुमार बुधवार को भागलपुर में 100 बेड वाला मॉडल सदर अस्पताल कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा पर बुधवार को मुंगेर आयेंगे और जिले के आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान जहां वे 440 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. वहीं दूसरी ओर 1500 करोड़ की बड़ी परियोजनाओं की घोषणा करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहां कार्यक्रम स्थलों को पुरी तरह से सजाया-संवारा गया है. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
जनता को मिलेगा 100 बेड वाला अस्पताल
100 बेड वाला मॉडल सदर अस्पताल भवन बन कर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री द्वारा इस अस्पताल भवन का उद्घाटन कर जनता को सौंपा जायेगा. उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार बनाने में पूरा स्वास्थ्य महकमा लगा हुआ है. एक और जहां अस्पताल भवन को आकर्षक अंदाज में सजाया गया है. वहीं मुख्य द्वार के आगे लाखों की लागत से कोलकाता से मखमली घास मंगा कर उद्घाटन स्थल के आस-पास प्लांट किया गया. जबकि कोलकाता से ही पेड़ मंगा कर लगाया गया है.
जनता को समर्पित करेंगे राजरानी तालाब
किला परिसर स्थित राजारानी तालाब को उद्घाटन के लिए नगर निगम प्रशासन ने पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उद्घाटन के बाद यह तालाब जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. विदित हो कि 6 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से नगर एवं आवास विकास की ओर सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया है. बुडको इसकी कार्य एजेंसी थी.
जिसे हाल ही में बुडको ने नगर निगम मुंगेर को हैंडओवर किया. निगम प्रशासन की ओर से उद्घाटन को लेकर जहां तालाब को पानी से भरा गया है. वहीं तालाब के किनारे पानी में खड़ी रंगीन वोट काफी आकर्षक लग रहा है. वहीं रंग-बिरंगी लाइटों से तालाब परिसर को रौशन किया गया है. सतरंगी लाइट, बेहतरीन घास और फूल-पत्तियों और सजावटी पेड़ों से इस परिसर को हरित किया गया है. वहां लगा फव्वारा और थ्रीडी पेंटिंग लोगों का मन मोह रहा है.
ये भी पढ़ें.. Vande Bharat Express: बिहार में शुरू होने वाली है पहली स्लीपर वंदे भारत, जानें लोकल पैसेंजरों को क्या मिलेगा लाभ