22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: क्रिकेट खेल रहे तीन बच्चे करंट वाले तार से सटे, दोस्त की बहादुरी ने दो को बचाया, एक की मौत

Bihar News: बिहार के भागलपुर में तालाब किनारे क्रिकेट खेल रहे तीन बच्चे करंट वाले तार से सट गए. चौथे बच्चे की बहादुरी ने दो दोस्तों को बचा लिया जबकि एक बच्चे की मौत हो गयी

Bihar News: भागलपुर में एक तालाब के पास कंटीले तार में करंट दौड़ रहा था. इसी दौरान पास में क्रिकेट खेल रहे तीन बच्चे करंट की चपेट में आ गए. जिसमें दो बच्चों की जान किसी तरह उसके दोस्त की बहादुरी के कारण बच गयी जबकि एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गांव की है. लोगों ने जमकर हंगामा किया वहीं पुलिस ने तालाब संचालक को हिरासत में ले लिया.

क्रिकेट खेल रहे बच्चे करंट वाले तार में सटे

हरिदासपुर गांव में चार बच्चे निजी तालाब किनारे क्रिकेट खेल रहे थे. तालाब को जिस कंटीले तार से घेरा गया था उसमें करंट था. खेलने के दौरान तीन बच्चे तार की चपेट में आ गये, इनमें से एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना के साथ गांव में अफरातफरी मच गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब संचालक को हिरासत में ले लिया है.

एक के बाद एक करके तीन बच्चों को लगा करंट

मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के किनारे बच्चे ऋषभ कुमार(12) संतोष कुमार(11) आर्यन कुमार और सूचित कुमार क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान बॉल तालाब की घेराबंदी के अंदर चला गया. ऋषभ दौड़कर बॉल निकालने के लिए घेराबंदी अंदर जाने के प्रयास करने लगा. वह करंट की चपेट में आ गया. ऋषभ के साथ संतोष व आर्यन भी करंट की चपेट में आ गया.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? मौसम विभाग ने दी जानकारी

तीनों दोस्तों को बचाने आया बालक, दो को बचाया

अपने तीनों दोस्तों को तार से सटा देखकर सूचित को अहसास हुआ कि उसके साथियों को करंट लग गया है. सूचित ने तत्काल पास रखे बांस से आर्यन और संतोष के हाथ पर मारा. दोनों का तार से संपर्क टूट गया, लेकिन ऋषभ का संपर्क नहीं टूटा. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने तालाब संचालक को हिरासत में लिया

सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस बीच गांव के लोग आक्रोशित हो गये. पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने हंगामा भी किया. पुलिस ने तालाब संचालक टुनटुन मंडल को हिरासत में लिया है. लोगों ने बताया कि टुनटुन अपनी निजी जमीन पर मछली पालन के लिए तालाब खुदवाया है. तालाब में पल रही मछली की सुरक्षा के लिए कंटीले तार से घेराबंदी की है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि तार में करंट का संचार कैसे हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें