Bihar News: सुल्तानगंज में मेहमानों को विदा करने बाहर गये नाना, खेलते हुए कुंए में गिरा मासूम, मौत

भागलपुर के सुल्तानगंज में एक बच्चे की मौत कुएं में गिरने से हो गयी. नाना के घर में खेल रहा बच्चा अचानक घर के आंगन में खेलते-खेलते कुएं में गिर गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2022 1:47 PM

Bihar News: सुल्तानगंज में एक बच्चे की मौत कुंए में डूबने से हो गयी. मृतक बच्चा अपनी नानी के घर रह रहा था. इस दौरान बुधवार को अचानक अपने आंगन में खेलते हुए ही बच्चा कुआं में गिर गया. जानकारी मिलने के बाद घरवालों ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद कुएं से शव को बरामद किया गया.

जानकारी के अनुसार, घटना बाथ थाना क्षत्र की है. जहां एक बच्चा अचानक खेलने के दौरान कुएं में गिर गया. कटहरा पंचायत के आजाद नगर पनसल्ला गांव में हुई इस घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम ओमराज(2 वर्ष) है जो अपने नाना के घर में ही रहता था. बच्चा अपने घर के आंगन में खेल रहा था. बताया कि वो आंगन में अपने नाना के साथ ही खेल रहा था. अचानक नाना कुछ मेहमानों को विदा करने बाहर तक गये. इसी बीच बच्चा खेलते हुए कुंआ तक पहुंच गया.

Also Read: Bihar Crime: भागलपुर से लड़कियों को नशा खिलाकर ले जाती थीं दूसरे राज्य, सौदा करने वाली दो दलाल गिरफ्तार

पूर्व वार्ड सदस्य सोनू कुमार ने बताया कि बच्चा सामने नहीं मिला तो सभी परेशान हो गये और इधर-उधर खोजने लगे. इसी दौरान सबकी नजर कुएं के अंदर हो रहे हलचल पर गयी तो ये आभास हो गया कि बच्चा इसी में है. उसके बाद झग्गड की मदद से खोज शुरू हुई. बच्चे के शव को बाहर निकाला गया.

शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.मौके पर बाथ थाना की पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, बच्चे के पिता जमालपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर पंचायत के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version