अगरपुर में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर पंचायत के बाघमारा गांव में गुरुवार शाम तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी.
लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर पंचायत के बाघमारा गांव में गुरुवार शाम तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि बच्चा तालाब किनारे खेल रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया और गहरे पानी में चला गया. दूसरे बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने बच्चे को तालाब से निकाला. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर अगरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मारूफ करखी मौके पर पहुंचे, लोदीपुर थाना को इसकी सूचना दिया गया. लोदीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. मृत बच्चे की पहचान गांव के सुबोध यादव के 5 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई. इस मामले में लोदीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है.
नाथनगर से दस लाख गबन के आरोपी गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने थानाक्षेत्र के घोषी टोला निवासी दिलीप साह को गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे गुरुवार को जेल भेज दिया. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आरोपित ने एक व्यक्ति से जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये गबन कर लिया था. इसी मामले में दिलीप को जेल भेजा गया है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो दिलीप साह ने जमीन दिलाने के नाम पर कई लोगों से रुपये की ठगी की है.सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
शाहकुंड में सड़क दुर्घटना में सुलतानगंज निवासी प्रदीप सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार की मौत हो गयी. घटना शाम करीब सात बजे की है. परिजनों ने बताया कि जानकारी मिली कि बड़े वाहन ने बाइक को टक्कर सामने से मार दिया. गंभीर हालत में युवक को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के क्रम में युवक की मौत हो गयी. युवक सुलतानगंज के सिरसा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है