पानी में डूबने से बच्चे की मौत
हरिनगर में गंगा के बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी.
खरैहिया पंचायत के हरिनगर में गंगा के बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरिनगर के रंजीत मंडल का पुत्र सत्यम कुमार(8) के रूप में हुई है. मृतक सुबह आठ बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकला था. दोपहर बीतने के बाद घर नहीं आया, तो परिजन खोजने निकले. घर की दूसरी ओर बहियार में आये गंगा के बाढ़ के पानी में एक बच्चे को गिरा पाया. जब देखा तो वह सत्यम कुमार था. आनन-फानन में उसे निजी क्लीनिक ले जाया गया. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर का था. मां इंदु देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पंचायत के मुखिया अनिल मंडल ने परिजन से मुलाकात कर हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.
पोक्सो एक्ट का फरार वारंटी गिरफ्तार
बाथ थाना क्षेत्र पैसराहा ग्राम में बाथ पुलिस ने छापामारी कर पोक्सो एक्ट के फरार चल रहे वारंटी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बाथ थ़ानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी पोक्सो एक्ट का वारंटी था. रंगदारी नहीं देने पर मारपीट का आरोपसुलतानगंज. शिवनंदनपुर के निरंजन यादव ने रंगदारी मांगने, मारपीट कर घायल करने व जान मारने की धमकी देने की शिकायत थाना पुलिस से की है. आवेदन दे पीड़ित ने कहा है की चार दिन पूर्व आरोपित ने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी था. नहीं देने पर शुक्रवार को नामजद आरोपित गांव में सड़क किनारे हथियार दिखा कर रंगदारी मांगने लगा. विरोध करने पर मारपीट कर गोली मारने की धमकी दी. जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है