Bhagalpur news अनियंत्रित बाइक की ठोकर से बालक की मौत, सड़क जाम

सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग एसएच-84 सखुआ चौक पर एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से घनश्यामचक गांव के दुखन कुमार का पुत्र पीयूष कुमार(9) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:03 AM

सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग एसएच-84 सखुआ चौक पर एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से घनश्यामचक गांव के दुखन कुमार का पुत्र पीयूष कुमार(9) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक चालक ठोकर मार कर फरार हो गया. बाइक इतनी तेज रफ्तार थी कि चौक पर रहे लोग उसे देखते रह गये. सूचना पर ग्रामीणों व उसके परिजन आक्रोशित हो मुख्य मार्ग पर शव रख मुख्य मार्ग का एक घंटा परिचालन बंद कर उत्पात मचाया. मुख्य मार्ग पर बांस बल्ला लगा कर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार, महेशपुर घनश्यामचक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार मंडल, फरीदमपुर पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार, समाज सेवी छोटेलाल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. करीब सात बजे जाम खुला और मुख्य मार्ग का परिचालन शुरू हुआ. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीयूष कुमार चौक पर कुछ समान खरीदने आया था. सामान खरीद कर वापस घर जा रहा था. घोघा की ओर से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक चालक ने ठोकर मार फरार हो गया.

सड़क दुर्घटना में लेखापाल जख्मी, पटना रेफर

सुलतानगंज बीआरसी के लेखापाल कृष्णानंदन कुमार पासवान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है. बीपीएम पुष्कर कुमार ने बताया कि बड़े वाहन से धक्का लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पैर में अधिक जख्म है. बेहतर इलाज को लेकर एंबुलेंस से पटना ले जाया गया. जानकारी मिलते ही कई शिक्षक व कर्मी हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे.

धान के टाल में आग लगाने का आरोप, केस दर्ज

सुलतानगंज भीरखूर्द निवासी एक ने धान के टाल में आग लगने से फसल जल कर राख होने की शिकायत की है. लगभग 75 हजार की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगा थाना में प्राथमिक दर्ज करायी है. पुलिस दर्ज मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version