भागलपुर : कोरोना काल में जिले के 1800 मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में कक्षाएं 31 जुलाई तक बंद रखी गयी है. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बंद रहने से जिले के छह लाख बच्चे मध्याह्न भोजन से वंचित हो रहे हैं. इस बाबत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने जिला शिक्षा कार्यालय को निर्देश दिया कि मध्याह्न भोजन योजना से वंचित जिले के सभी बच्चों को अनाज उपलब्ध कराया जाये. साथ ही चार मई से 31 जुलाई तक की 80 दिन की अवधि के भोजन के पैसे बच्चों के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाये.
कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को आठ किलो अनाज व 358 रुपये राशि मिलेगी. वहीं कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को 12 किलो अनाज व 536 रुपये राशि मिलेगी. किसी भी हालत में स्कूल के विद्यार्थी अनाज लेने स्कूल नहीं आएंगे. बच्चों के अभिभावक मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूल परिसर से अनाज का उठाव करेंगे.
जिस दिन बच्चों के अभिभावक को अनाज मिलेगा, उसके अगले दिन बच्चों के अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जायेगी. अनाज के लिए स्कूल में रोस्टर तैयार किये जाएंगे. जल्द ही अनाज वितरण के लिए अभिभावकों के लिए सूचना जारी की जायेगी. प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि अनाज वितरण व राशि ट्रांसफर के बाद मध्याह्न भोजन योजना उपयोगिता प्रपत्र ‘क’ भरना सुनिश्चित करेंगे. जिसे संबंधित प्रखंड साधनसेवी नियमानुसार पूर्व से निर्धारित तिथि के अनुसार एमआइएस में प्रविष्टि करेंगे.